सोनाली फोगाट: टिकटॉक, बीजेपी और गोवा में मौत तक

बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि सोनाली अपने स्टाफ के कुछ लोगों के साथ गोवा गईं थीं, जहां हार्ट अटैक से सोनाली की मौत हो गई. हालांकि मौत की वजह के बारे में पुख्ता तौर पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगा.

इस ख़बर को लिखे जाने से 13 घंटे पहले ही ट्विटर, इंस्टाग्राम पर सोनाली ने अपनी तस्वीर साझा की थी.

सोनाली फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव के वक़्त चर्चा में आई थीं. लेकिन सोनाली की कहानी की कई और परतें भी हैं.

इन परतों में टिकटॉक, बीजेपी, सरकारी अधिकारी संग बदसलूकी और पति की मौत से जुड़े कई सवाल भी शामिल हैं. इस कहानी में हम आपको सोनाली से जुड़ी कई बातें बताने की कोशिश करेंगे.

सोनाली फोगाट कौन थीं?

सोनाली का जन्म हरियाणा के हिसार के पास एक गांव में साल 1979 में हुआ था. सोनाली ने 1995 में हरियाणा से 10वीं पास की थीं.

सोनाली का परिवार चार पीढ़ियों से हिसार के हरित्ता गांव में रहता है. सोनाली के परिवार में उनकी सास, ननद, देवर और बेटी हैं.

सोनाली हरियाणा दूरदर्शन टीवी समेत कई शो और कुछ हरियाणवी फ़िल्मों में भी नज़र आईं थीं. सोनाली बीजेपी से 2008 में पहली बार जुड़ी थीं और वो बीजेपी महिला मोर्चा में भी रहीं.

2019 तक हरियाणा और आस-पास के इलाक़ों में सोनाली के सोशल मीडिया पर अच्छे ख़ासे फैंस थे. सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर 2019 में सोनाली के क़रीब एक लाख 25 हज़ार फॉलोअर्स थे. सोनाली के वीडियो के लाखों व्यू होते थे.

इसी लोकप्रियता को चुनावी वोटों में बदलने के मकसद से बीजेपी ने सोनाली फोगाट को हिसार की आदमपुर सीट से टिकट दी थी. 2019 में सोनाली ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति दो करोड़ 74 लाख रुपये बताई थी.

सोनाली के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह बिश्नोई थे. चुनावी नतीजे आने से पहले ये कहा जा रहा था कि सोनाली फोगाट कुलदीप सिंह बिश्नोई को टक्कर दे सकती हैं. पर चुनावी नतीजों में सोनाली फोगाट को हार मिली.

कुलदीप सिंह बिश्नोई ने सोनाली को तब लगभग 29 हजार वोटों से हराया था. हालांकि बाद में कुलदीप सिंह बिश्नोई भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

कुछ दिन पहले ही सोनाली और कुलदीप सिंह बिश्नोई के साथ ही फोटो सोशल मीडिया पर नज़र आई थी.

चप्पल पिटाई से जब चर्चा में आईं सोनाली

चुनावी हार के बाद सोनाली फोगाट चर्चा में बनी रहीं.

2020 में अनाज मंडी के एक अधिकारी के साथ सोनाली की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में सोनाली अधिकारी के साथ बहस और मारपीट करती नज़र आई थीं.

इस वीडियो में येअधिकारी कहता दिखता है कि ''सोनाली जो भी काम करने के लिए कह रही थीं, वो कर रहे थे.''

वीडियो में सोनाली ने कहा था, ''ये मेरे साथ बदतमीजी के साथ बात कर रहा है.'' वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने हरियाणा बीजेपी को जमकर घेरा था.

वीडियो वायरल होने के बाद सोनाली ने भी अपनी सफाई पेश की थी.

बिगबॉस और पति की मौत

सोनाली के पति की मौत को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कही जाती रही हैं.

एक वीडियो में सोनाली इस बारे में बात करती नज़र आईं थीं.

इस वीडियो में सोनाली ने इस बारे में बताया था, ''अगर मेरे पति ने सुसाइड किया होता या मैंने उन्हें मारा होता तो मैं क्या मैं घर में रह रही होती. मेरे पति सुसाइड क्यों ही करेंगे? उनको क्या कमी या परेशानी थी? मेरे पति बहुत ज़िंदादिल आदमी थे. मैं आज जिस मकाम पर हूं, वहां अपने पति की वजह से पहुंची हूं.''

सोनाली ने तब कहा था, ''जिस दिन मेरे पति का स्वर्गवास हुआ, उस दिन मैं मुंबई में थी. हिसार से निकलते ही 7-8 किलोमीटर पर हमारे खेत है. वहां घर भी बने हुए हैं. वहां मेरे जेठानी भी रहती हैं. वो सब लोग भी उस वक्त मौजूद थे. रात में उनका हार्ट फेल हुआ, सुबह उनको अस्पताल ले जाया गया. मेरा सारा परिवार वहां मौजूद था और मैं रात में वहां पहुंची थी.''

सोनाली फोगाट 2020-2021 में बिग बॉस में भी शामिल हुई थीं.

सोनाली ने इस शो के दौरान भी अपने पति और पति की मौत के बाद के वक्त पर बात की थी. शो में राहुल वैद्य सोनाली फोगाट से पूछते हैं- आपके पति के बाद आपको आख़िरी बार मुहब्बत कब हुई थी?

सोनाली ने तब जवाब दिया था, ''दो साल पहले मेरा दिल किसी पर आया था. पर कोई वजह थी, जिसके चलते बात आगे नहीं बढ़ पाई थी. मुझे ठीक नहीं लगा था.'' सोनाली ने इसी शो में दूसरे प्रतियोगी अली के प्रति स्नेह का भी इज़हार किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)