जावेद हबीब: महिला के बालों पर थूकने के बाद लोगों के निशाने पर हेयर स्टाइलिस्ट

जावेद हबीब

इमेज स्रोत, Facebook/Jawed Habib

इमेज कैप्शन, जावेद हबीब

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एक महिला के बालों पर कथित तौर पर थूकने के मामले में केस दर्ज़ किया गया है.

मुज़फ़्फ़रनगर में खतौली सीओ राकेश कुमार ने बताया कि जावेद हबीब के ख़िलाफ़ धारा 355(अनादर), 504 (अपमान) और महामारी क़ानून, 1897 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के मंसूरपुर पुलिस थाने में बाग़पत ज़िले की बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता की शिक़ायत पर एक मामला दर्ज़ किया गया है.

बताया गया है कि जावेद हबीब ने इसी महिला के बालों पर थूका था.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीड़ित महिला पूजा गुप्ता ने कहा, "मैं अपनी पार्लर चलाती हूं और उस दिन वहां उनसे बाल काटने के गुर और तकनीक सीखने गई थी. मुझे ये नहीं पता था कि वे मेरे बालों पर थूकेंगे. यह अपमान है. मेरे स्टूडेंट्स और दर्शक मुझ पर हंस रहे थे."

रेखा शर्मा

इमेज स्रोत, NCW

इमेज कैप्शन, रेखा शर्मा

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते गुरुवार को एक ट्वीट किया.

उसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को टैग करते हुए उनसे महिला के बालों पर थूकने वाले वीडियो की सच्चाई की पड़ताल करने और उचित कार्रवाई करने को कहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस मामले को लेकर महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को भी चिट्ठी लिखकर इस मामले में दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी. महिला आयोग इस मामले में जावेद हबीब को भी नोटिस भेजने वाला है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

एएनआई के मुताबिक़, मुज़फ़्फ़रनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा है कि स्थानीय पुलिस मामले की जाँच कर रही है और इस संबंध में ज़रूरी क़दम उठाए जाएंगे.

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें जावेद हबीब एक महिला के बाल काटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में बाल काटते-काटते वो महिला के सिर पर कथित तौर पर थूक रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि यदि पानी की कमी हो तो ऐसे बाल काट सकते हैं.

ये घटना मुज़फ़्फ़रनगर में 3 जनवरी को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें जावेद हबीब हेयर स्टाइल संबंधी टिप्स दे रहे थे.

महिला के बालों में थूकने को लेकर जावेद हबीब की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है. अब उन्होंने इसे लेकर माफ़ी भी मांगी है.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जावेद हबीब ने कहा, "मेरे सेमिनार में हुईं कुछ बातों को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुँची है. एक ही बात बोलना चाहूँगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं, वो प्रोफ़ेशनल और लंबे शो होते हैं. इन लंबे शो को हमें थोड़ा मज़ाकिया बनाना पड़ता है. पर क्या बोलूं. एक ही बात बोलता हूँ, दिल से बोलता हूँ, अगर आपको सच में ठेस पहुँची है, दुखी हुए हैं, माफ़ करो ना, सॉरी, दिल से माफ़ी माँगता हूँ."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

उन्होंने आगे कहा, ''यदि इससे कोई आहत हुआ है, तो मैं उनसे गंभीर माफ़ी मांगता हूं. मरेा लक्ष्य केवल लोगों को जानकारी देना था, किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं.''

इस बीच हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जावेद हबीब के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

यह मामला गुरुवार को सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आया. शुक्रवार को भी लोग इस बारे में जावेद हबीब के समर्थन और विरोध में सोशल मीडिया पर अपनी बातें रख रहे हैं.

ट्विटर पर लगातार हैशटैग #JavedHabib ट्रेंड हो रहा है, जिनमें अधिकांश ट्वीट में लोग जावेद हबीब की काफ़ी आलोचना कर रहे हैं. इनमें से कुछ प्रमुख ट्वीट की चर्चा यहां हम कर रहे हैं:

'सभी आदमी की नियत एक जैसी'

ट्विटर पर 'कैप्टन भारत' नाम के हैंडल से लिखने वाले ने जावेद हबीब को टैग करते हुए महिलाओं के साथ होने वाले बुरे बर्ताव की ओर इशारा किया.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

यहां लिखा गया, ''सावधान! थूकने वाले हमारे आसपास हैं. कोई कितना भी बड़ा ब्रांड हो, कितना बड़ा आदमी हो, पढ़ा लिखा हो, सबकी नियत एक जैसी है.''

बीजेपी के समर्थक होने को लेकर निशाना

वहीं कई लोग न्यूज़ एजेंसी एएनआई की क़रीब तीन साल पुरानी एक ख़बर शेयर कर बीजेपी समर्थकों को निशाना बना रहे हैं.

यह ख़बर 22 अप्रैल, 2019 की है, जब जावेद हबीब उस समय बीजेपी द्वारा चलाए गए 'मैं भी चौकीदार' मुहिम का समर्थन करते हुए पार्टी में शामिल हुए थे.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

इस ख़बर में जावेद हबीब कह रहे हैं, "आज तक मैं बालों का चौकीदार था, आज मैं देश का चौकीदार बन गया हूं."

अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे 'भयानक' बताया

वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने जावेद हबीब को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, "जावेद हबीब के थूकने का मामला भयानक है, लेकिन दर्शकों की हंसी और भी ज़्यादा भयानक है. हमें भीड़ की मानसिकता से बाहर आना होगा और मज़ाक़ और किसी की इज़्ज़त के साथ हो रहे खिलवाड़ के बीच अंतर करना सीखना होगा. मुझे यह भी पता चला है कि वे बीजेपी के नेता हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

प्रियंका उमरे नामक ट्विटर एकाउंट से जावेद हबीब का बॉयकॉट करने की अपील की गई है. इस हैंडल से लिखा गया, "जावेद हबीब का बॉयकॉट करें. मैं कभी उनके सैलून में कभी नहीं गई. उन्हें शर्म आनी चाहिए."

'आरबीआई को उन्हें नौकरी पर रख लेना चाहिए'

वहीं पत्रकार और आर्थिक मामलों पर लिखने वाले माधवन नारायणन ने व्यंग्य करते हुए जावेद हबीब पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, "भारतीय रिज़र्व बैंक को फंसे हुए कर्ज़ में वाजिब 'हेयरकट' (कटौती) करने के लिए जावेद हबीब को नौकरी पर रख लेना चाहिए."

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

यहां बता दें कि बैंकिंग सेक्टर में लेनदेन में कटौती होने पर अक्सर 'हेयरकट' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

जावेद हबीब 'अहंकारी' हैं

पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने पीड़ित महिला पूजा गुप्ता, जो बाग़पत ज़िले की बड़ौत की रहने वाली हैं, के एक इंटरव्यू का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर डाला है.

छोड़िए X पोस्ट, 8
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 8

उन्होंने साथ ही लिखा, "हबीब अहंकारी आदमी मालूम पड़ते हैं. उनके सेमिनार के दौरान जब पूजा गुप्ता ने कोई सवाल किया, तो जावेद ने उन्हें बताया कि वे 900 सैलून चलाते हैं, जबकि वो (पूजा गुप्ता) केवल 1. उन्हें और अपमानित करने के लिए स्टेज पर बुलाया और उनके बालों पर थूक दिया."

कॉपी- चंदन शर्मा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)