टी-20 विश्व कप: #PAKVSAUS हसन अली भी पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद शमी की तरह हुए ट्रोल- सोशल

वर्ल्ड कप टी-20 का दूसरा सेमीफ़ाइनल गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया.

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल की ही तरह दूसरा सेमीफ़ाइनल भी बेहद रोमांचक रहा और इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया. हालाँकि एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.2 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 96 रन था और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ये मुक़ाबला जीत सकता है.

डेविड वॉर्नर, ऐरॉन फ़िंच, स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ों को आउट करने के बाद मैच लगभग पाकिस्तान के हाथ में था, लेकिन जब मैथ्यू वेड केवल 21 रन पर थे तब उनका कैच शाहीन अफ़रीदी की गेंद पर हसन अली ने छोड़ दिया.

हसन अली के हाथ से मैथ्यू वेड का कैच छूटने के बाद वेड के बल्ले से चौकों-छक्कों की बारिश शुरू हो गई, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

कुछ लोग जहाँ 'कैच का छूटना मैच का छूटना' कहकर हसन अली को हार का ज़िम्मेदार बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनकी पत्नी के भारतीय होने को भी मुद्दा बना रहे हैं. लेकिन बड़ी संख्या में लोग हसन अली का समर्थन भी कर रहे हैं.

भारत में जहाँ हसन अली ट्विटर पर 13वें नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में हसन अली का नाम ट्विटर का दूसरा टॉप ट्रेंड है. एक तबका जहाँ हसन अली को मैच का कुसूरवार बता रहा है वहीं बहुत से लोग उनके समर्थन में भी आए हैं.

सनी नाम के एक यूज़र ने हसन अली और शाहीन पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ऐसा करने के लिए उनके अकाउंट्स में ड्रिंक्स ब्रेक से पहले पैसे ट्रांसफ़र कर दिए गए.

कुछ लोगों ने ट्विटर पर हसन अली को रॉ एजेंट तक बता दिया है.

हसन अली, भारतीय समर्थन और प्रशंसा देखते हुए.

फ़रीद नाम के यूज़र ने लिखा है कि उन्होंने कैच नहीं बल्कि वर्ल्ड कप ड्रॉप किया है.

लेकिन आलोचकों और ट्रोलर्स से इतर एक बहुत बड़ा तबक़ा हसन अली के समर्थन में भी सामने आया है.

साज सादिक़ लिखते हैं- एक शानदार क्रिकेटर और मैच विजेता. किसी का भी दिन ख़राब हो सकता है. हसन अली समर्थन के पात्र हैं, गाली-गलौज या उंगली उठाने के नहीं.

सबूर नाम के एक यूज़र ने हसन अली की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- उन्हें गाली देने से पहले, ये याद कर लें.

अरहुम लिखते हैं- हसन अली ने इस टीम के लिए अपना सबकुछ दिया है. अपनी नफ़रत अपने तक ही रखें.

हसन अली के शिया होने और उनकी पत्नी के भारतीय होने का ज़िक्र करते हुए भी कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है. वहीं कुछ लोग हसन अली की इन आलोचनाओं की तुलना भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के साथ हुए बर्ताव से भी कर रहे है.

इफ़्तिख़ार फ़िरदौस ने ट्वीट किया है - "हसन अली को माफ़ कर दें, उनके साथ वो ना करें जो भारतीय प्रशंसकों ने मोहम्मद शमी के साथ किया. हम सभी के जीवन में बुरे दिन आते हैं."

मोहम्मद शमी का ज़िक्र क्यों

दरअसल, इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान की टीम के साथ था जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से मात दी थी. मैच के ख़त्म होने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोग शमी को ट्रोल करने लगे. इस मैच में शमी ने पाकिस्तान के साथ मैच में अपने 3.5 ओवर में 43 रन दिए थे.

हालांकि कई लोगों ने शमी का समर्थन भी किया था. ज़्यादातर ट्रोलर उनको धर्म के कारण निशाने पर ले रहे थे. हालांकि राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने, पूर्व क्रिकेटरों ने और ख़ुद कप्तान विराट कोहली ने खुलकर शमी का समर्थन किया था.

हसन अली की पृष्ठभूमि

गुजरांवाला के नज़दीक लढेवाला वड़ैच गाँव के रहने वाले तेज़ गेंदबाज़ हसन अली बेहद साधारण परिवार से आते हैं.

हसन अली आज की तारीख़ में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया के जाने-माने नाम हैं.

गलियों में क्रिकेट खेलकर बड़े हुए हसन अली ने अंडर-16 टूर्नामेंट्स से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे लाहौर गए और सैयद पेपर्स टीम के लिए ग्रेड टू क्रिकेट खेला.

इसके बाद उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क़दम रखा. पाकिस्तान सुपर लीग में खेलकर वो लोगों की नज़र में आए.

हसन अली के करियर को आगे बढ़ाने में सबसे अहम भूमिका उनके भाई अता-उर-रहमान की रही है, जिन्होंने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को आगे बढ़ाने में सबसे अधिक सहयोग किया.

हसन अली ने एक इंटरव्यू में बीबीसी उर्दू को बताया था कि वह पहले कबड्डी खेलते थे लेकिन उनके बड़े भाई ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को ज़िंदा रखा और आज वह जिस मुक़ाम पर हैं, उनकी बदौलत ही हैं.

चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2017 में उन्हें बेस्ट क्रिकेटर चुना गया था. इसके अलावा वह इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर भी रह चुके हैं.

भारतीय मूल की हैं हसन अली की पत्नी

हसन अली की पत्नी भारतीय मूल की हैं. शामिया आरज़ू के साथ उन्होंने अगस्त 2020 में दुबई में शादी की थी.

द हिंदू में छपी एक ख़बर के मुताबिक़, हसन की पत्नी शामिया हरियाणा से हैं और एमिरेट्स एयरलाइन्स में फ़्लाइट इंजीनियर हैं. जबकि उनका परिवार नई दिल्ली में रहता है.

हसन वो चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिनकी पत्नी भारतीय मूल की हैं. इससे पहले ज़हीर अब्बास, मोहसिन ख़ान और शोएब मलिक ने भी भारतीय मूल की महिलाओं से शादी की है.

हसन अली के अलावा शाहीन अफ़रीदी भी कर रहे हैं ट्रेंड

हसन अली के अलावा शाहीन अफ़रीदी का नाम भी ट्विटर ट्रेंड में शामिल है. दरअसल, निर्णायक ओवर में वेड ने शाहीन अफ़रीदी की ही लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.

कुछ लोग जहाँ हसन अली को मैच में हार का ज़िम्मेदार बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों का मानना है कि शाहीन के ओवर में तीन छक्कों के कारण मैच पाकिस्तान की झोली से निकलकर ऑस्ट्रेलिया के खाते में चला गया.

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है - आख़िर शाहीन आमिर बन ही गया. मैथ्यू वेड की आतिशी पारी का शुक्रिया, जो उन्होंने उनके ओवर-कॉन्फ़िडेंस को नीचे ला दिया.

सोशल मीडिया पर शाहीन अफ़रीदी की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर यूज़र्स ने लिखा है - शाहीन जानते हैं कि उनके तीन बॉल पर लगे तीन छक्कों को लोग हसन अली के कैच ड्रॉप के आगे भूल जाएँगे.

कुछ लोगों ने इसे भारत के साथ अफ़रीदी के बर्ताव का बदला बताया है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान ने ट्वीट करके पाकिस्तानी खिलाड़ियों का समर्थन किया है.

पाकिस्तान की भारत पर जीत इस्लाम की जीत तो अब क्या..?

पाकिस्तान की भारत पर जीत के समय पाकिस्तान के मंत्री शेख़ रशीद ने इसे इस्लाम की जीत बताया था.

उन्होंने लिखा था- ''दुनिया के मुसलमान समेत हिन्दुस्तान के मुसलमानों के जज़्बात पाकिस्तान के साथ हैं. इस्लाम को फ़तह मुबारक हो. पाकिस्तान ज़िंदाबाद.''

अब जब पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गई है तो लोग शेख़ रशीद के पुराने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

एक ट्विटर यूज़र ने शेख़ रशीद को टैग करते हुए पूछा है - आज कौन सा धर्म हारा?

वहीं कुछ लोगों ने पूछा है कि क्या आज इस्लाम हार गया?

हालांकि शेख़ रशीद ने पाकिस्तान की हार पर भी ट्वीट किया है- टीम पाकिस्तान आपने बहुत अच्छा खेल दिखाया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान आपका प्रदर्शन असाधारण रहा. लेकिन इस सेमीफाइनल में...कोई बात नहीं. यह भी ठीक है. पिछले चार हफ्तों के दौरान आपके बेहतरीन प्रयासों के लिए और 220 मिलियन पाकिस्तानियों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए हम आपके आभारी हैं.

पाकिस्तान टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ़

पाकिस्तान की टीम भले ही विश्व कप मुक़ाबले से बाहर हो गई हो लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने दिखाया, उसकी सभी तारीफ़ कर रहे हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों और राजनेताओं ने उनके समर्थन में ट्वीट किया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान जो अपने ज़माने के मशहूर क्रिकेटर भी रहे हैं, उन्होंने ट्वीट किया है कि वो टीम की भावनाओं को पूरी तरह समझ सकते हैं.

कैबिनेट मंत्री फ़वाद चौधरी ने ट्वीट किया है- बहुत अच्छा खेला..

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार युनूस ने लिखा है कि भले ही आप विश्व कप ना जीत सके लेकिन आपने सभी पाकिस्तानियों का दिल जीता है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तेज़ गेंदबाज़ रहे शोएब अख़्तर ने भी टीम के खिलाड़ियों के साथ बने रहने की अपील की है.

पाकिस्तान की हार के साथ ही विश्व कप के फ़ाइनल मुक़ाबले की दोनों टीमों का भी फ़ैसला भी हो गया है. आगामी रविवार को यह मैच न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

(कॉपीः भूमिका राय)

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)