आइसक्रीम स्टिक वाली इडली की वायरल तस्वीर पर दिलचस्प बहस

भारत के एक लोकप्रिय व्यंजन की एक वायरल तस्वीर ने ट्विटर पर एक दिलचस्प बहस छेड़ दी है.

इस वायरल तस्वीर में इडली को आइसक्रीम स्टिक में लगाकर परोसा गया है. साथ में हैं सांभर.

इडली और सांभर दक्षिण भारतीय व्यंजन है, जिसकी लोकप्रियता देश-विदेश में हैं.

एक ओर जहाँ आइसक्रीम स्टिक में इ़डली को लगाकर पेश किए जाने को कुछ लोगों ने पसंद किया है, वहीं कई लोग इसे डरावना प्रयोग बता रहे हैं.

ऐसा लगता है कि ये तस्वीर बेंगलुरू की है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद महिंद्रा ने ये तस्वीर ट्वीट की है और लोगों से पूछा है कि वे इस क्रिएटिविटी के बारे में क्या सोचते हैं?

कुछ लोगों ने सीधे-सीधे इस पर सवाल खड़ा कर दिया. हालाँकि इस तस्वीर को लेकर लोगों की राय बँटी हुई है.

कई लोगों ने जहाँ इसकी तारीफ़ की है, वहीं कुछ लोगों ने क्रिएटिविटी के नाम पर गड़बड़ न करने की सलाह दी है.

लोकप्रिय दक्षिण भारतीय व्यंजन इ़डली और सांभर के साथ नारियल की चटनी भी परोसी जाती है.

पिछले साल ब्रिटेन के एक अकादमिक ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि इडली दुनिया की सबसे उबाऊ चीज़ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)