You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी पर राहुल गांधी का तंज़, खिलाड़ियों को बधाई के साथ उनका हक़ भी मिले
टोक्यो ओलंपिक में कई भारतीय खिलाड़ी पदक से चूके और कुछ खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदक से चूकने वाले और पदक जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया.
इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज़ कसते हुए कहा है कि ''खिलाड़ियों को बधाई के साथ-साथ उनका हक़ भी मिलना चाहिए, ना कि खेल बजट में कटौती.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर आगे लिखा है कि ''फ़ोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो!''
कई इंस्टाग्राम यूज़र्स ने राहुल गांधी के इस पोस्ट पर टिप्पणियाँ की हैं.
मनीष_1864 नामक यूज़र ने लिखा है, ''सर आपने भी पंजाब में कर्ज़ माफ़ करने की बात कही थी लेकिन किया नहीं, चार साल से भी ज़्यादा हो गया, अगले छह महीने में दोबारा चुनाव हैं.''
एक अन्य यूज़र रुस्तमरंजन ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की ओर इशारा करते हुए लिखा है, ''तुम तो लगता है अरबपति बना देते थे खिलाड़ियों को.''
विपुल_2k21 नामक यूज़र ने लिखा है, ''सिर्फ़ दिखावे के लिए ही नहीं, अगर घोषणा करते हैं तो पहली मुलाक़ात खिलाड़ियों को फूल के साथ चेक देकर भी करना चाहिए,''
thisis_himanshu0299 नामक यूज़र ने मोदी सरकार के खेल बजट को कांग्रेस सरकार के बजट से अधिक बताते हुए राहुल गांधी को संबोधित करते हुए लिखा है कि ''तुम्हारी सरकार ने जितना बजट तय किया था, उससे अधिक बजट है, आपको ये जानना चाहिए.''
ट्विटर पर स्पोर्ट्स एक्टिविस्ट और वकील राहुल मेहरा ने लिखा है, ''खिलाड़ियों को वीडियो कॉलिंग करने के बजाए प्रधानमंत्री को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि 15 अगस्त को खिलाड़ियों से मुलाकात से पहले पदक विजेताओं के बैंक खातों में इनामी राशि पहुँच जाए.''
पीएम के खिलाड़ियों को वीडियो कॉल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक मे भाग ले रहे कई खिलाड़ियों से वीडियो कॉल के ज़रिए बातचीत की थी.
टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर ट्विटर के ज़रिए बधाई देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात करते हुए कहा कि "आपने देश को खुश कर दिया है."
इस पर नीरज ने कहा, "गोल्ड जीतना बहुत खुशी की बात है, देश में सभी लोग देख रहे थे, उनकी दुआएं थीं, समर्थन था."
इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा, "पानीपत में पानी दिखा दिया. लेकिन इस बार एक तो ओलंपिक एक साल टला तो आपको एक साल ज़्यादा मेहनत करनी पड़ी. और कोरोना में अनेक संकट आए, अनेक मुसीबतें आईं, बीच में आपको चोट भी आई थी. उसके बावजूद आपने बहुत बड़ा कमाल कर दिया. ये मेहनत के कारण होता है."
नीरज ने भी कहा कि वो समय काफी मुश्किल था.
इसी तरह टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक से चूक गई. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन करके सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
पीएम मोदी ने कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और कोच से भी बात की थी.
मोदी के अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉल के ज़रिए खिलाड़ियों से बात की थी. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आपने हमारा दिल जीत लिया. देश की कई हस्तियों ने भी भारतीय महिला खिलाड़ियों की तारीफ़ की.
खिलाड़ियों का दर्द
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी इंस्टा पोस्ट पर जिस ओर इशारा कर रहे हैं, उस बारे में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर लिखते रहे हैं.
कई खिलाड़ी समय समय पर ये शिकायत करते रहे हैं कि उन्हें वो सपोर्ट नहीं मिलता, जिसके वो हक़दार होते हैं.
टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने साल 2019 में ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के ट्वीट्स, रिट्वीट किए थे.
राहुल गांधी ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इन्हीं पुराने ट्वीट्स की तस्वीरें लगाई हैं.
नीरज चोपड़ा ने खुद भी ऐसे ट्वीट किए थे जो खिलाड़ियों की दशा बताते हैं और नेताओं की घोषणा पर सवालिया निशान लगाते हैं.
टोक्यो ओलंपिक का आठ अगस्त को समापन हो गया है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदकों के साथ ओलंपिक खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
जब सोमवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ी लौटे तो उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ जुटी. ढोल-नगाड़ों के बीच खिलाड़ियों का ज़ोरदार स्वागत हुआ.
कॉपी - संदीप सोनी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)