सोनू निगम म्यूज़िक इंडस्ट्री और सुसाइड को लेकर क्या बोले

इमेज स्रोत, SonuNigam/Facebook
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई एक्टर्स, सिंगर्स और डायरेक्टर्स कई आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
गुटबाज़ी की बात हो रही है तो भाई-भतीजेवाद के आरोप भी सोशल मीडिया के ज़रिये लग रहे हैं. अब हाल ही में गायक सोनू निगम ने म्यूज़िक इंडस्ट्री को लेकर कई बातें की हैं.
सोनू ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि एक कलाकार को किस तरह का दबाव झेलना पड़ता है.
सोनू ने कहा है कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी अगर गुटबाज़ी ख़त्म नहीं हुई तो यहां से भी कोई बुरी ख़बर आ सकती है. उन्होंने लिखा, "आप म्यूज़िक इंडस्ट्री से भी सुसाइड्स के बारे में सुन सकते हैं."
तक़रीबन साढ़े सात मिनट के इस वीडियो में सोनू ने कहा, 'मैंने कुछ दिनों से वीडियो नहीं बनाया क्योंकि मेरा मूड ठीक नहीं था. अभी पूरा भारत कई प्रेशर से गुज़र रहा है.

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES
एक तो सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से मेंटल और इमोशनल प्रेशर. दुख होना लाज़मी भी है क्योंकि हमने अपने सामने एक जवान ज़िंदगी को जाते हुए देखा है."
'फ़िल्मों से बड़ा है म्यूज़िक माफ़िया''
सोनू ने म्यूज़िक इंडस्ट्री को लेकर कहा, "आज बॉलीवुड से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है. एक एक्टर मरा है, कल आप किसी सिंगर के बारे में ऐसा सुन सकते हैं या किसी कंपोज़र या संगीतकार के बारे में सुन सकते हैं. फ़िल्मों से बड़ा है म्यूज़िक माफ़िया. म्यूज़िक इंडस्ट्री में जो नए बच्चे आए हैं वो परेशान हैं. म्यूज़िक इंडस्ट्री के दो लोगों के हाथों में ताक़त है, जिनकी कंपनी है, जो फ़ैसला करते हैं कि इस सिंगर को लो, दूसरों को नहीं. आप लोग ऐसा मत करो. बददुआ बुरी चीज़ होती है."
सोनू ने कहा कि वही एक्टर जिस पर आजकल उंगलियाँ उठ रही हैं, वह उनके साथ भी ऐसा ही कर चुके हैं.
उन्होंने कहा, "मेरे साथ में ऐसा हो सकता है कि मेरे गाने जो मैं गा रहा हूं और कोई बोले कि.... वही एक्टर जिसके ऊपर आजकल बहुत उंगलियां उठ रही हैं. वो एक्टर बोल रहा है कि इसको मत गवाओ. और उसने ये अरिजीत सिंह के साथ भी कर रखा है. आप अपनी पावर का इस तरह इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं."
इंस्टाग्राम पर सोनू निगम के इस वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "न सिर्फ़ सोनू निगम, बल्कि जो भी कलाकार इससे गुज़र चुके हों, उनको सामने आना चाहिए और सब लोगों को दिखाना चाहिए."

- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- ‘फ़्लू’ जो कोरोना वायरस से भी ज़्यादा जानलेवा था
- क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: क्या गर्भ में ही मां से बच्चे को हो सकता है?
- कोरोना काल में कैसे बनाए रखें अपनी रोमांटिक लाइफ़

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












