डैरेन सैमी: मुझे 'कालू' कहने वाले खिलाड़ी माफ़ी मांगें

वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने एक वीडियो जारी कर सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के साथी खिलाड़ियों पर नस्लभेदी होने का आरोप लगाया है. सैमी ने कहा था कि जब उन्हें 'कालू' शब्द का मतलब पता चला तो वह अपना आपा खो बैठे थे.

सैमी ने कहा कि आईपीएल में खेलते हुए कई बार उनके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया गया.

सैमी ने कहा कि उनके और श्रीलंकाई क्रिकेटर थिसारा परेरा के लिए कई बार 'कालू' शब्द का इस्तेमाल किया गया.

उन्होंने कहा कि वो अपने साथी खिलाड़ियों से कहेंगे कि इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए वो माफ़ी मांगें. सैमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी कर कहा,

"मैंने पूरी दुनिया में क्रिकेट खेला है. जिस भी टीम से खेला हूँ, वहाँ के ड्रेसिंग रूम को अपनाया है और मुझे प्यार मिला है. मैं हसन मिन्हाज को सुन रहा था, वो बता रहे थे कि उनकी संस्कृति में काले लोगों को कैसे पुकारा जाता है. ये सब लोगों पर लागू नहीं होता. इसलिए मैंने जब इस शब्द का मतलब जाना तब से मैं काफ़ी ग़ुस्से में हूँ. मुझे तुरंत याद आया कि जब सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए मुझे ठीक इसी शब्द से पुकारा जाता था जो काले लोगों के लिए अपमानजनक शब्द है. सैमी ने कहा कि उस दौरान उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता था और जब भी उन्हें ऐसे पुकारा जाता तो टीम के साथी हंसने लगते."

सैमी ने कहा, "मैं उन लोगों को संदेश देना चाहता हूँ. आप लोग जानते हो कि आप कौन हो. मैं यह ज़रूर कहूंगा कि जब मुझे इस शब्द से पुकारा जाता था तो मुझे लगता था कि इसका अर्थ मज़बूत इंसान या ऐसा ही कुछ होता होगा. मुझे उस समय इसका अर्थ नहीं पता था. जब भी मुझे ऐसे पुकारा जाता तो वहां काफ़ी लोग हंसने लगते. मुझे लगता था कि टीम के साथी हंस रहे हैं तो यह ज़रूर कुछ मज़ेदार होगा."

सैमी ने कहा, "अब मुझे पता चला है कि यह अपमानजक है. मैं आप सभी को मैसेज करूंगा और पूछूंगा कि जब आप लोग मुझे उस नाम से बुलाते थे तो क्या आप लोगों को मतलब ग़लत होता था? सभी ड्रेसिंग रूम मेरी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं, इसलिए जो लोग भी मुझे इस नाम से बुलाते थे, वे इस बारे में ज़रूर सोचें. अगर यह वाक़ई बुरी नीयत से कहा गया था तो मैं मुझे काफ़ी निराशा होगी."

डैरेन सैमी के दावों में सच्चाई भी नज़र आती है. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने साल 2014 में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ डेल स्टेन, भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और डैरेन सैमी के साथ हैं.

इस तस्वीर का कैप्शन है, "मैं, भुवी, कल्लू और गन सनराइज़र्स."

यही नहीं, ऐसा लगता है कि इस शब्द का इस्तेमाल सनराइज़र्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में खुलकर होता होगा और सैमी को इस बात की जानकारी होगी कि उनके साथी उन्हें किस नाम से बुलाते हैं. इसीलिए एक मर्तबा भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें ख़ुद के लिए ही 'कालू' शब्द का इस्तेमाल किया था.

वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान सैमी अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर काफ़ी मुखर रहे हैं. उन्होंने अमरीका के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)