कोरोना वायरस की तुलना धार्मिक ग्रंथ क़ुरान से जोड़ने वाले अनुज बाजपेई कौन हैं? - Social

अनुज बाजपेई

इमेज स्रोत, Twitter/Real_Anuj

News image

कोरोना वायरस दुनियाभर के लिए मुसीबत बना हुआ है. चीन में इसके चलते अब तक सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं. वहीं, भारत में कोरोना वायरस से जोड़ते हुए एक शख़्स ने साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाला ट्वीट किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी बहस छिड़ी हुई है.

दरअसल, ट्विटर पर अनुज बाजपेई (@Real_Anuj) नाम के हैंडल का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जो 10 फ़रवरी को किया गया था. हालांकि यह ट्वीट उनकी वॉल पर अब नहीं दिख रहा.

ट्वीट में लिखा था, ''याद रखना, ''कोरोना'' वायरस से भी भयंकर है ''क़ुरान'' वायरस! भारत में 20 करोड़ से भी अधिक संक्रमित!''

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

हालांकि उस वक़्त इसे लेकर ज़्यादा चर्चा नहीं रही लेकिन मंगलवार (11 फ़रवरी) को टीम अनुज बाजपेई (@LaxmanB60773279) नाम के हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसके बाद कुछ ही घंटों में ट्विटर पर #Arrest_Anuj टॉप ट्रेंड बन गया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

टीम अनुज बाजपेई ने अपने ट्वीट में लिखा, ''कोरोना वायरस कुछ दिनों पहले आया था और उसका तुरंत इलाज ढूंढ़ लिया गया. लेकिन #क़ुरान वायरस बहुत सालों पहले आया था और उसका इलाज अभी तक सम्भव नहीं हुआ है. मुझे लगता है #क़ुरान वायरस की दवा केवल योगी बाबा के पास है.''

कोरोना

इमेज स्रोत, Twitter

इस ट्वीट को अनुज बाजपेई ने रीट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्विटर पर घेरना शुरू कर दिया.

हालांकि अनुज बाजपेई के समर्थन में भी हिंदूवादी विचारधारा के लोग उतरे और ट्विटर पर #KeepItUpAnujBajpai ट्रेंड करने लगा.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

कौन हैं अनुज बाजपेई?

ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक़, अनुज बाजपेई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की सपोर्ट टीम का हिस्सा हैं.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

अनुज बाजपेई ने अपने बायो में लिखा है, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के काम में सहयोग.'' इसके अलावा उन्होंने अपने वर्किंग पार्टनर अतुल कुशवाहा का नाम भी लिखा है.

अतुल कुशवाहा के बायो में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया से जुड़े होने का ज़िक्र है.

ट्विटर पर क्या चल रहा है?

ट्विटर पर एक ओर जहां कुछ लोग अनुज को गिरफ़्तार करने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हिंदूवादी विचारधारा के लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं और ऐसा करते रहने की सलाह भी दे रहे हैं.

अनुज बाजपेई ने मंगलवार को आए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लेकर भी ट्वीट किया था और दिल्ली की जनता को मुफ़्तख़ोर बताया था.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

अनुज बाजपेई ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह भी ट्वीट किया कि मोदी लहर जिस तरह कम हो रही है इससे स्पष्ट है कि राज्यों में जीत के लिए बीजेपी सिर्फ़ मोदी के भरोसे ना रहे, स्थानीय नेताओं को भी काम करना पड़ेगा.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

यही नहीं, अनुज बाजपेई के ट्विटर हैंडल पर बहुत से ट्वीट ऐसे मिलेंगे जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं.

कुछ लोग ट्विटर को टैग करके मांग कर रहे हैं कि अनुज के अकाउंट को सस्पेंड किया जाए.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि क्या पुलिस सिर्फ़ मज़हब देखकर ही कार्रवाई करेगी?

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

यह भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)