दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020: मनोज तिवारी की 'ट्वीट संभाल कर रखना' पर जमकर हुई खिंचाई #DelhiResults

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मतदान वाले दिन आठ फ़रवरी को एक ट्वीट कर दावा किया था कि उनकी पार्टी 48 सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी. चुनावों के दौरान बड़े-बड़े दावे करना कोई नई बात नहीं है, अक्सर सभी पार्टियां ही इस तरह के दावे करती रहती हैं.

लेकिन चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों और एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त दिखाने के बाद मनोज तिवारी का ये ट्वीट सुर्खियों में रहा. ख़ासकर सोशल मीडिया में... बहस चली कि 'मनोज तिवारी इतने दावे से कैसे कह सकते हैं कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की 48 सीटें आएँगी?'

दरअसल, दिल्ली में मतदान रुकने के बाद मनोज तिवारी ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, "ये सभी एग्ज़िट पोल फ़ेल होंगे. मेरा ये ट्वीट संभाल कर रखियेगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनायेगी. कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे."

मनोज तिवारी के अलावा बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने भी मतदान के बाद 45 से 50 सीटें जीतने का दावा किया था.

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ को लेकर शक़ भी ज़ाहिर किया था. आप ने ये भी सवाल पूछा था कि चुनाव आयोग ने वोटिंग से संबंधित डेटा जारी करने में इतना समय क्यों लिया?

हालाँकि चुनाव आयोग ने आप की इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

ट्रोल हुए तिवारी

मतगणना के दिन मंगलवार को सुबह से ही मनोज तिवारी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा.

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, "AAP की जीत हुई, बेवकूफ बनाने तथा फेंकने वालों की हार. दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, ने BJP के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है. मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे के लिए मिसाल पेश की है."

लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया, "चुनावों में चेहरा बहुत मायने रखता है. बीजेपी ने दिल्ली में संसदीय चुनाव जीते. बीजेपी ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव जीते. बीजेपी विधानसभा चुनाव हार गई. बहुत सारे विश्लेषण आएंगे, लेकिन आम आदमी पार्टी की जीत की सबसे बड़ी वजह रही, कि उन्होंने विश्वसनीय और जाना-पहचाना चेहरा सामने रखा."

केआरके ने चेतन भगत की ट्वीट का जवाब कुछ यूँ दिया, "जब बीजेपी ने एमसीडी चुनाव जीते तो चेहरा मनोज तिवारी ही थे और वो ही इस चुनाव में भी थे. फेंको मत भाई. ये बोलो कि लोग विकास और रोज़गार चाहती है न कि हिंदु-मुसलमान."

कमाल आर ख़ान ने एक और ट्वीट किया, "मनोज तिवारी बिग बॉस के घर में डॉली बिंद्रा से अंडा तक नहीं छीन पाए थे और वह केजरीवाल से दिल्ली छीनने के सपने देख रहे थे."

अशोक स्वाइन ने लिखा, "मनीष सिसोदिया ने हनुमान चालीसा क्यों नहीं गाई?

आनंद अमृतराज ने ट्वीट किया, "मनोज तिवारी कभी भी केजरीवाल की छवि को चुनौती नहीं दे सकते. बीजेपी ने दिल्ली में यूपी-बिहार की राजनीति करने की कोशिश की. ये काम नहीं किया, ये यहाँ कभी काम नहीं करेगा."

इशान ने ट्वीट किया, 'गूगल जानता था.'

मनोज तिवारी पर सोशल मीडिया पर कई मीम भी शेयर किए जा रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)