You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
AskSRK: शाहरुख़ ख़ान ने इन 20 जवाबों से खोले कई 'राज़' #SOCIAL
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ ख़ान ने बुधवार को ट्विटर पर 20 सवालों के जवाब दिए.
शाहरुख़ ने बुधवार दोपहर ट्वीट किया, "चलो एक #AskSRK हो जाए. सिर्फ़ 20 सवाल. फिर मुझे जाकर अपना सामना करना होगा... शायद शेव भी करनी पड़े."
शाहरुख़ के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर #AskSRK टॉप ट्रेंड रहा.
इस हैशटैग के साथ कुछ ऐसे सवाल भी पूछे गए, जिनके जवाब शाहरुख़ ने नहीं दिए. ये सवाल नागरिकता क़ानून, जामिया- जेएनयू स्टूडेंट्स से मारपीट मामले में शाहरुख़ की चुप्पी को लेकर थे.
हसीबा ने शाहरुख़ से सवाल किया, "जब देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर इतना बवाल हो रहा है और आप चुप हैं. ऐसे में आपको खुद का सामना कैसे कर पाते होंगे?"
ऐसे ही कई सवाल यूजर्स ने शाहरुख़ से पूछे. @Rofl_Gujarati ने लिखा, "सर आप सीएए विरोध प्रदर्शन के बारे में कुछ बोलिए. इतना डर किस बात का. आपने भी जामिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है."
वो 20 सवाल, जिनके शाहरुख़ ने दिए जवाब
1. शैलेस नाम के यूज़र ने पूछा, "सर आपके अगले प्रोजेक्ट के बारे में काफ़ी अफवाहें हैं. प्लीज़ आप ख़ुद इस बारे में ऐलान कीजिए."
शाहरुख़ ने जवाब दिया- "मैं ही अनाउंस करूंगा और कौन करेगा मेरे भाई."
2. @srk_fanzzzz यूज़र ने अबराम की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा "मुझे कुछ पूछना नहीं है. तस्वीर देखिए...बहुत दिल से बनाई है."
शाहरुख़ ने जवाब दिया, "इन रंगों के लिए शुक्रिया."
3. अंतरा नाम की यूज़र ने अपना रिकॉर्ड किया गाना शेयर करते हुए लिखा, "मैं आपके लिए गाना गाया है पर आपने कभी नहीं सुना. गाना भेज रही हूं. सुनकर फीडबैक दीजिएगा."
शाहरुख़ ने इस पर प्रतिक्रिया दी, "बहुत बढ़िया."
4. शहबाज़ ने पूछा, "शाहरुख़ आप हर किरदार में अपनी आवाज़ कैसे बदल लेते हैं. ये हर फिल्म में अलग होती है."
शाहरुख़ ने जवाब दिया "मुझे खुशी है कि आपने ये पूछा. मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं. लेकिन हर बार सफल नहीं होता हूं. हमारा वॉइस बॉक्स कमाल का टूल है. आपको ये सीखने की ज़रूरत है कि कैसे कंट्रोल किया जाए."
5. मोहसिन नाम के यूज़र ने पूछा, "अगर आज आप मशहूर न होते तो आप क्या होते?"
शाहरुख़ ने कहा, "मैं वही चीज़ें करता जो मैं घर पर अक्सर करता हूं. मशहूर होना जॉब नहीं है. ये आपके किए कामों का बायप्रोडक्ट है."
6. निखिल महाजन ने पूछा, "हम जिन जगहों से आते हैं, क्या वो ये बताती हैं कि हम क्या बन गए हैं."
शाहरुख़ ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि आपके दिल और आत्मा में कुछ जगहें होती हैं, वो बताती हैं कि आप क्या बनते हैं."
7. एलिमी तबस्सुम ने पूछा, "मैंने जैसे ही ये नोटिफिकेशन पाया कि आप #AskSrk शुरू कर रहे हैं. मेरे रोंगटे खड़े हो गए. अभी जब मैं ये मैसेज टाइप कर रही हूं, तब लग रहा है कि मेरा दिल निकल जाएगा."
शाहरुख़ ने मज़ाक करते हुए जवाब दिया, "अगर मैं इस काबिल होता तो आपका दवाई ज़रूर बताता. ये पक्का किसी चीज़ के लक्षण लग रहे हैं."
8. एक्टर रितेश देशमुख ने पूछा "अबराम से आपने कौन सी एक चीज़ सीखी?"
शाहरुख़ ने इस पर कहा, "जब भी आप उदास, भूखे या गुस्से में हों...अपना वीडियो गेम खेलते हुए हल्का सा रो दें."
9. विवेक सुब्रमण्यम ने पूछा "कोलकाता नाइट राइडर्स शुभमन गिल को कप्तान कब बनाएगी?"
शाहरुख़ ने जवाब दिया, "जैसे ही कोलकाता की टीम आपको हेड कोच बनाएगी."
10. @smgacmagb ने लिखा "आप इस दशक में क्या करने जा रहे हैं?"
शाहरुख़ ने लिखा "मैंने ये दशक अपनी ज़िंदगी की बेस्ट फ़िल्मों के लिए बचाया हुआ है."
- यह भी पढ़ें:-जब शाहरुख़ ख़ान को पकड़ कर ले गई थी पुलिस
- यह भी पढ़ें:-सलमान और शाहरुख ख़ान का फ़ैन हूंः आमिर ख़ान
मन्नत में किराए पर कमरा लेना हो तो?
11. ट्विटर पर यूज़र @Khan_azwaSrkian ने पूछा, "कैमेस्ट्री के स्टूडेंट्स के लिए कोई सलाह?"
शाहरुख़ ने मज़ाक दिया, "प्लीज़ ये सवाल आप सुष्मिता सेन से पूछिए."
दरअसल फ़िल्म 'मैं हूं ना' में शाहरुख़ ख़ान कैमेस्ट्री टीचर का किरदार निभाने वाली सुष्मिता सेन से रोमांस करते दिखे थे.
12. यासीर नाम के यूज़र ने अपनी बाइक चलाते हुई तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "आप मेरी बाइक के बारे में क्या सोचते हैं?"
शाहरुख़ ख़ान, "हेलमेट पहनिए."
13. शाहबाज़ ने पूछा "सही करने पर जो हमें नफरत झेलनी पड़ती है उसका क्या किया जाए?"
शाहरुख़ ख़ान ने ट्वीट किया, " 'सही चीज़' बेहद निजी अहसास है. इसका आधार किसी दूसरे की उम्मीद नहीं होती है. ये ख़ुद आपके लिए होती है."
14. बाबा बवंडर नाथ के पैरोडी अकाउंट से पूछा गया, "आपकी सभी फ़िल्में फ्लॉप हो रही हैं. कैसा लग रहा है. जवाब ज़रूर देना."
शाहरुख़ ने जवाब दिया "बस आप दुआ में याद रखना."
15. रश्मि नाम की यूज़र ने एक साथ कई सवाल किए कौ"न सी चीज़ हैं जो आपको बखूबी बयां करती हैं. आपके बारे में हम कौन सी बातें नहीं जानते हैं. ऐसी एक चीज़, जिससे आप पर जुनून सवार रहता है."
शाहरुख़ ने लिखा "उफ्फ. ये मल्टीपल चॉइस वाले सवाल. हमेशा से इसमें खराब रहा हूं."
16. @mrunmayeah यूज़र ने सवाल किया "ये थोड़ा चीज़ी साउंड करेगा लेकिन मैं आपसे बहुत बहुत प्यार करती हूं."
शाहरुख़ ने इस पर ट्वीट किया, "मुझे चीज़ बहुत पसंद है."
17. रवि नाम के यूज़र ने पूछा, "दिल्ली की ऐसी कौन सी चीज़ है, जिसे आप मिस करते हैं."
शाहरुख़ ख़ान ने कहा, "दिल्ली की सर्दी."
18. तूफ़ान का देवता नाम के अकाउंट ने शाहरुख़ से पूछा, "सर मन्नत में एक रूम किराए पर चाहिए."
शाहरुख़ ने जवाब दिया, "30 साल की मेहनत में पड़ेगा."
19. @SHAHODx ने पूछा, "मैं सुहाना की उम्र की हूं और आपसे सलाह चाहती हूं. क्या आप मेरी मदद करेंगे प्लीज़?"
शाहरुख़ ने कहा, "किसी भी तरह की नकरात्मकता से अपनी यात्रा को प्रभावित मत होने दीजिए. आप जो हैं, सिर्फ़ उस वजह से सुंदर हैं."
20. ट्विटर पर @iSRKianMohabbat ने लिखा, "आप जिन लोगों को जवाब मिले हैं और जिनको जवाब नहीं मिले हैं. वक्त है कि हम शाहरुख़ ख़ान की इस दशक की पहली कूल सेल्फी देखें."
शाहरुख़ ने जवाब दिया, "मैं भी ऐसा ही सोचता हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)