You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गौतम गंभीर : प्रदूषण पर बैठक में शामिल ना होने पर क्या कहा?
भारत की राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही है. दिल्ली में जहां कहीं भी नज़र जाती है धुएं की एक मोटी परत धुंध के रूप में देखने को मिल रही है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार ख़तरनाक स्तर पर बनी हुई है.
प्रदूषण की इसी गंभीर समस्या पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई गई थी लेकिन कई प्रमुख नेताओं और अफ़सरों के बैठक में शामिल ना होने की वजह से इसे टालने का फ़ैसला करना पड़ा.
बैठक में शामिल ना होने वाले नेताओं में से एक हैं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर. पूर्व क्रिकेटर गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं. प्रदूषण पर होने वाली इस अहम बैठक में गंभीर की ग़ैर-मौजूदगी पर आम आदमी पार्टी ने उनकी काफ़ी आलोचना की. सोशल मीडिया पर #ShameOnGautamGambhir टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. गंभीर ने अब उसका जवाब दिया है.
गंभीर ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने जवाब में लिखा है, ''मेरा काम ख़ुद बोलेगा. अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP जी भर के गाली दीजिए''
इसके साथ गंभीर ने एक लंबी चिट्ठी भी साझा की है. जिसमें उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में किए जाने वाले कामों के बारे में बताया है. गंभीर ने लिखा है कि वो पैसा कमाने के मक़सद से राजनीति में नहीं आए हैं.
उन्होंने लिखा, ''मैं पैसों के लिए राजनीति में नहीं आया हूं लेकिन मेरा भी एक परिवार है. मैं मेहनत से पैसा कमाने पर विश्वास रखता हूं और अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए जनता के पैसे के दुरुपयोग के बारे में नहीं सोचता.''
आप पार्टी ने उठाया मुद्दा
दरअसल, शहरी विकास मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में दिल्ली-एनसीआर में फैले वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा होनी थी, लेकिन इस बैठक को टालना पड़ा. कई सांसद और अधिकारी इस बैठक में पहुंचे ही नहीं.
सोशल मीडिया पर एक सरकारी नोटिस भी शेयर किया जा रहा है जिसमें इस बैठक से जुड़ी जानकारियां हैं. यह नोटिस आठ नवंबर को जारी किया गया था. इस नोटिस में प्रस्तावित बैठक की तारीख़ 15 नवंबर लिखी हुई है.
इस नोटिस को शेयर करने वाले और गौतम गंभीर की आलोचना करने वाले लोगों का कहना है कि जब आठ नवंबर को ही गंभीर को इस बैठक की जानकारी दे दी गई थी तो वह इसमें शामिल क्यों नहीं हुए.
इंदौर में जलेबियां खाते गंभीर
गौतम गंभीर लोगों के निशाने तब आ गए जब पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गंभीर के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर दी. इस तस्वीर में गौतम गंभीर इंदौर में पोहे और जलेबी खाते हुए दिख रहे हैं.
गौतम गंभीर भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में कमेंट्री करने के लिए इन दिनों इंदौर में हैं.
इस पोस्ट के बाद आम आदमी पार्टी ने लिखा, ''कमेंट्री बॉक्स में बैठने और मज़े करने की जगह हम गौतम गंभीर को चुनौती देते हैं कि वो दूसरों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना बंद करें और वायु प्रदूषण पर होने वाली बैठक में हिस्सा लें. जितने भी लोग इस बैठक में शामिल नहीं हुए उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.''
आम आदमी पार्टी ने एक और ट्वीट में उन लोगों के नामों की लिस्ट भी जारी की है जो प्रदूषण पर होने वाली बैठक में शामिल नहीं हुए. अपने ट्वीट में आप पार्टी ने लिखा है, ''जिस वक़्त गौतम गंभीर जैसे सांसद मज़े कर रहे हैं उस समय आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह उस बैठक में शामिल होने पहुंचे.''
दूसरी तरफ़ गौतम गंभीर ने सांसद होते हुए कमेंट्री करने पर अपनी सफ़ाई में कहा है कि उन्होंने ये कॉन्ट्रेक्ट सांसद बनने से पहले साइन कर दिए थे.
ख़ैर गौतम गंभीर की तरफ़ से इस मामले में जवाब दिए जाने के बाद भी लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. ख़ासतौर पर आम आदमी पार्टी के नेता और समर्थक उन्हें निशाने पर ले रहे हैं.
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर के सामने हार झेलने वाली आप आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने ट्वीट किया है, ''राजनीति में एक हफ़्ता काफ़ी लंबा समय होता है. लेकिन गौतम गंभीर के लिए नहीं, उन्हें क्रिकेट से जुड़ी अपनी अहम प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए और वक़्त चाहिए. उन्हें प्रदूषण पर होने वाली बैठक के लिए एक हफ़्ते पहले सूचित कर दिया गया था. बड़े दुर्भाग्य की बात है कि वो इसमें शामिल नहीं हो सके.''
हालांकि इस बीच कुछ लोग गौतम गंभीर के समर्थन में भी उतरे हैं. इनमें अधिकतर बीजेपी के नेता या समर्थक हैं.
बीजेपी की सोशल मीडिया टीम के सदस्य खेमचंद शर्मा ने लिखा है, ''मनीष सिसोदिया जी और आम आदमी पार्टी, गौतम गंभीर को बदनाम करने वाला प्रोपेगैंडा बंद करो. गंभीर सिर्फ़ एक सांसद हैं लेकिन आप दिल्ली की सरकार हैं. बीजेपी के सासंदों ने अपना ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफ़ेरल एक्सप्रेसवे बनाकर अपना काम किया है.''
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस पूरे मामले में गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा है, ''गौतम गंभीर के घर में शादी थी इसलिए वो उसमें व्यस्त होने की वजह से इस बैठक में हिस्सा नहीं ले सके. दिल्ली में प्रदूषण की ज़िम्मेदार आम आदमी पार्टी है, वह बताए कि उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में इसके लिए क्या किया.''
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)