You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
शाहरुख़ की फ़िल्म पर पाक सेना के प्रवक्ता आसिफ़ गफ़ूर का तंज़ : सोशल
अभिनेता शाहरुख ख़ान की कंपनी की ओर से नेटफ्लिक्स के लिए तैयार एक सिरीज़ को लेकर पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर और शाहरुख ख़ान के प्रशंसकों के बीच ट्विटर पर तकरार जारी है. पाकिस्तान के ट्विटर यूज़र भी इसे लेकर टिप्पणी कर रहे हैं.
शाहरुख ख़ान की कंपनी ने नेटफ्लिक्स के लिए 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' नाम की सिरीज़ तैयार की है. ये सिरीज़ 27 सितंबर को प्रसारित होनी है.
शाहरुख ख़ान ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट से इसका ट्रेलर जारी किया.
शाहरुख ने ट्रेलर जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "सिरीज़ #BardOfBlood हाजिर है. ये जासूसी, बदले, प्यार और कर्तव्य की एक रोमांचक कहानी है. उम्मीद है आपका इसका मज़ा लेंगे..."
गफ़ूर का ट्वीट
इसके एक दिन बाद पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता आसिफ़ गफ़ूर ने इस सिरीज़ को लेकर एक ट्वीट किया और ट्रेलर के आधार पर दावा किया कि शाहरुख ख़ान 'बॉलीवुड सिंड्रोम' से ग्रसित हैं.
दरअसल, ट्रेलर से जाहिर होता है कि ''बार्ड ऑफ़ ब्लड'' में ऐसे तीन भारतीय जासूसों की कहानी है जो एक रेस्क्यू मिशन (किसी को बचाने के मिशन ) पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाते हैं. ट्रेलर में इसे 'सुसाइड मिशन' बताया गया है.
आसिफ़ गफ़ूर ने इसे लेकर ही ट्वीट किया और शाहरुख ख़ान को 'सच देखने' की नसीहत दी है.
गफ़ूर ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में लिखा, "शाहरुख ख़ान बॉलीवुड सिंड्रोम में घिरे रहिए. हक़ीक़त के लिए रॉ के जासूस कुलभूषण जाधव, विंग कमांडर अभिनंदन और 27 फ़रवरी 2019 की स्थिति देखिए. आप इसके बजाए भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर में हो रहे जुल्म और नाज़ीवाद के प्रति आसक्त आरएसएस के ख़िलाफ़ बोलकर शांति और मानवता को प्रोत्साहित कर सकते हैं."
आसिफ़ गफ़ूर के इस ट्वीट को लेकर कई ट्विटर यूज़र ने उनसे सवाल किए.
संदीप सप्रे नाम के एक ट्विटर यूज़र ने कुलभूषण जाधव मामले को लेकर लिखा, "कन्फेशन (स्वीकारोक्ति ) सबूत नहीं होता."
शाहरुख ख़ान के एक फैन ने कहा कि गफ़ूर भारत के उन ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाते हैं जिन्हें दुनिया में सबसे ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं.
कई और ट्विटर यूज़र पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता को निशाने पर ले रहे हैं.
वहीं पाकिस्तान के कई ट्विटर यूज़र गफ़ूर के समर्थन में भी ट्वीट कर रहे हैं.
हालांकि शाहरुख ख़ान ने आसिफ़ गफ़ूर के ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)