You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#ZairaWasim ज़ायरा वसीम बॉलीवुड छोड़ने पर ट्रोल क्यों हुईं: सोशल
दंगल जैसी फ़िल्म से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री ज़ायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फ़ैसले पर कुछ लोग उनके फ़ैसले को ग़लत बता रहे हैं.
वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किए जाने का विरोध कर रहे हैं.
बंगाली लेखिका तसलीमा नसरीन ने वसीम के फ़ैसले को बेवकूफ़ी भरा फ़ैसला बताया है.
तसलीमा नसरीन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "हे भगवान. बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अदाकारा ज़ायरा वसीम अब एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उनको लगता है कि उनके एक्टिंग करियर ने अल्लाह में उनके भरोसे को डिगा दिया है. क्या बेवकूफी से भरा फ़ैसला है ये. मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाएं दबाव के चलते बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं."
दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहीं खुशबू लिखती हैं, "बॉलीवुड छोड़ दीजिए. कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अपनी फेसबुक पोस्ट में क़ुरान को समझाने की क़्या ज़रूरत है. कोई बात नहीं. अगर किसी को अपना काम पसंद नहीं है तो वह अपना काम छोड़ सकता है. इस प्रमोशन की बिलकुल ज़रूरत नहीं थी."
वहीं, टीवी की दुनिया में काम करने वाले अभिनेता इक़बाल ख़ान कहते हैं, "ज़ायरा वसीम अगर छोड़ना चाहती हैं तो जाएं, क्या बड़ी बात है. उनका फ़ैसला है. शायद वह जो कर रही थीं वो ग़लत था और अब शायद वो ये काम नहीं करना चाहतीं. मैं एक एक्टर हूं और मैं कुछ भी ग़लत नहीं कर रहा हूं. और मेरा काम मुझे इस्लाम का पालन करने से नहीं रोकता है."
वहीं, इस्लाम के कट्टरपंथ की तीखी आलोचना करने वाले तारेक फतेह ने ट्वीट किया है, "दंगल की स्टार ज़ायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ दिया है. वह दावा करती हैं कि इस्लाम को इससे ख़तरा था. ज़ायरा अब आगे क्या करेंगी, बुर्क़ा या नकाब?"
कौन कर रहा है ज़ायरा का समर्थन
ज़ायरा के इस फ़ैसले का विरोध करने वालों की संख्या कम नहीं है.
लेकिन इस फ़ैसले के लिए उन्हें ट्रोल किए जाने के बाद कई महिला हस्तियों ने उनके पक्ष में ट्वीट किए हैं.
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट किया है, "ज़ायरा वसीम के फ़ैसले पर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं. ये उनकी ज़िंदगी है और वह उसे अपनी मर्जी से जी सकती हैं. मैं आशा करता हूं कि अब वह जो करेंगी वह उन्हें खुश रखेगा."
फ़ोटोग्राफ़र विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, "मैं ज़ायरा वसीम को याद करूंगा. वो बहुत अलग थी. वो बहुत कम मुस्कुराती थीं और अपनी तस्वीरें-वीडियो खिंचवाने को लेकर काफ़ी सहज नहीं थीं..."
वहीं, हिंदी फ़िल्मों में काम कर चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने भी ट्वीट किया है, "चुनने की आज़ादी - जब आप बॉलीवुड में फेमस और कई नए अवसर आ रहे हैं, ऐसे समय में फ़िल्मी दुनिया छोड़ने के लिए आपको बहुत सारा प्यार और सम्मान. आपकी यात्रा बेहतरीन रही है. और मैं आपको खुद में झांकने और एक फ़ैसला लेने के लिए आपकी तारीफ़ करना चाहूंगी. ये आसान नहीं होगा."
लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़ी कुछ हस्तियों ने ज़ायरा के फ़ैसले की आलोचना की है.
अभिनेता हनुमान सिंह कहते हैं, "हम एक्टर सभी ज़िंदगियां जीते हुए सभी धर्मों को जीते हैं. हम एक बार जीते हैं. इसके बाद हम सभी जातियों, उम्रों, रिश्तों, किरदारों और धर्मों में एक साथ जीते हैं. हमें अभिनेता बनने का आशीर्वाद प्राप्त है. जायरा वसीम आप एक शानदार एक्टर हैं और एक्टरों का धर्म कैमरे के सामने ईमानदार होना होता है."
हालांकि, ज़ायरा को बॉलीवुड में लाने वाले आमिर ख़ान की ओर से अब तक कोई ट्वीट नहीं आया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)