You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कांग्रेस प्रवक्ता दिव्या स्पंदना ने ट्विटर छोड़ा, पर क्यों?
कांग्रेस की प्रवक्ता और सोशल मीडिया की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने संभवत: अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है.
ट्विटर पर दिव्या का प्रोफाइल पेज में दिख रहा है, "दिस अकाउंट डज़ नॉट एग्जिस्ट' यानी यह अकाउंट मौजूद नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये कयास लगने शुरू हो गए कि कहीं दिव्या ने कांग्रेस से अपनी राहें जुदा तो नहीं कर ली हैं.
उन्होंने ट्विटर पर बायो में भी कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी का जिक्र हटा दिया है.
इसके अलावा दिव्या का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डीएक्टिवेट है.
हालाँकि अभी तक न तो स्पंदना और न ही कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि स्पंदना ट्विटर से क्यों हट गई हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने जब स्पंदना से ये पूछा कि क्या वह कांग्रेस से अलग हो रही हैं, तो स्पंदना ने इन दावों को ख़ारिज किया और कहा, "आपके स्रोत गलत हैं."
पिछले दिनों ही दिव्या ने ट्वीट कर बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण को 1970 के बाद पहली महिला वित्त मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी थी. हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या दिव्या स्पंदना का ट्विटर पर डीएक्टिवेट होने का कांग्रेस हाईकमान के फरमान से कुछ लेना-देना है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक देशभर के टेलीविज़न चैनल्स के एडिटर्स से कांग्रेस प्रवक्ताओं को शो में नहीं बुलाने की आग्रह किया गया है.
दिव्या ने कांग्रेस की दखल सोशल मीडिया पर मजबूत की थी और भाजपा पर तीखे प्रहार करती थीं.
अगर दिव्या स्पंदना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डालें तो वह भी बंद नज़र आता है.
वहीं, अगर फेसबुक पेज़ की बात करें तो फ़ेसबुक पर उनका पेज बना हुआ है.
इसके साथ ही लिंक्डइन अकाउंट भी चल रहा है और उसमें कांग्रेस की सदस्य होने की बात भी लिखी हुई है.
सोशल मीडिया पर हुई ट्रेंड
दिव्या स्पंदना का ट्विटर अकाउंट डिलीट होने के बाद ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा.
चौकीदार अभिषेक टीएस नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "हैलो राम्या, 23 मई के चुनावी नतीज़ों के बाद अब आपमें कितना जोश बाकी है?"
वहीं, @ InsaafMan09 नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है, "आपके प्रयासों के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. बीजेपी आपको बहुत याद करेगी. आशा है कि आप 2023 में वापस आएंगी. राम्या आपकी बहुत याद आएगी"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)