You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कैंसर को हरा मुस्कुराती हुई लौट आईं सोनाली बेंद्रे
वही ख़ूबसूरत आंखें, वही ख़ूबसूरत मुस्कान... सिर पर कोई बाल नहीं लेकिन चेहरे पर कोई शिकन नहीं. एयरपोर्ट पर हाथ जोड़कर फ़ैंस का शुक्रिया अदा किया.
कुछ ऐसी ही दिखीं न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज कराकर भारत लौटीं बॉलीवुड अदाकारा सोनाली बेंद्रे.
साथ में थे पति गोल्डी बहल जो सोनाली की बांहों में बांहें डाले नज़र आए.
कैंसर के इलाज के लिए क़रीब छह महीने अमरीका में रहीं सोनाली बेंद्रे सोमवार सुबह मुंबई लौट आईं.
सोनाली के पति गोल्डी बहल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "सोनाली ठीक हो रही हैं. अब वो हमेशा के लिए वापस आ गई हैं. अभी के लिए इलाज ख़त्म हो गया है. हालांकि बीमारी फिर वापस आ सकती है इसलिए लगातार चेकअप होता रहेगा."
भारत वापसी से ठीक एक दिन पहले सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी लिखी थी.
ये भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे को कौन सा कैंसर हुआ है?
उन्होंने पोस्ट में लिखा-
"लोग कहते हैं कि दूरियां दिलों को क़रीब लाती हैं. हां, ऐसा होता है. लेकिन दूरियां हमें जो सबक़ देती हैं, उन्हें भी कम करके नहीं आंकना चाहिए.
मैं जब घर से दूर न्यूयॉर्क शहर में थी तब मुझे अहसास हुआ कि कितनी सारी कहानियों के बीच चल रही हूं. हर कहानी कुछ अलग अंदाज़ में अपना चैप्टर लिखने की कोशिश कर रही थी. वहां हर शख़्स संघर्ष कर रहा था लेकिन कोई मैदान छोड़कर भागने को तैयार नहीं था.
अब मैं वापस उस रास्ते पर आ रही हूं जहां मेरा दिल है. ये एक ऐसा अहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती. लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं- ये मेरे परिवार और दोस्तों को दोबारा देख पाने की ख़ुशी है. ये वो कर पाने का उत्साह है जिससे मुझे प्यार है और सबसे ज़्यादा आभार उस सफ़र के लिए जो मैंने इस लम्हे तक तय किया है.
लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है लेकिन मैं ख़ुश हूं और इस ख़ुशनुमा इंटरवल का इंतज़ार कर रही हूं. मेरे लिए ये सीखने का वक़्त है कि बाहर की दुनिया में कुछ नया है जो पूरी तरह सामान्य है. मैं इन सबको गले लगाने के लिए बेताब हूं.
ज़िंदगी के साथ मेरा एडवेंचर जारी है और मैं क्रिस मार्टिन का ये गाना सुन रही हूं- एवरीथिंग यू वॉन्ट इज़ अ ड्रीम अवे..."
सोनाली की इस पोस्ट को एक लाख से ज़्यादा लोगों ने 'लाइक' किया है और इस पर 1,500 से ज़्यादा कमेंट्स आए हैं.
लोगों ने सोनाली की वापसी का दिल खोलकर स्वागत किया है और सेहत में सुधार के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर सोनाली के भारत लौटने की ख़ासी चर्चा है.
ये भी पढ़ें: कैसे लड़ रही हैं सोनाली बेंद्रे इस जानलेवा बीमारी से
जुलाई में सामने आई थी कैंसर की ख़बर
सोनाली बेंद्रे ने इस साल जुलाई की शुरुआत में अपने कैंसर के बारे में सार्वजनिक तौर पर बताया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर बताया था कि उन्हें हाइग्रेड कैंसर है.
उन्होंने लिखा था, "हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर है. इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी. लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई.''
ये भी पढ़ें: ''ब्लड कैंसर ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया''
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहीं
सोनाली बेंद्रे इलाज के दौरान सोशल मीडिया, ख़ास तौर पर इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव रहीं और बीच-बीच में अपने इलाज के अलावा मन की बातें भी फ़ैंस से शेयर करती रहीं.
इतना ही नहीं, उन्होंने कीमोथेरेपी के बाद बिना बालों वाली अपनी तस्वीरें लगातार पोस्ट कीं और ख़ुद को पूरी तरह स्वीकारा.
फ़ैंस को सोनाली का ये अंदाज़ बेहद पसंद आया.
क्या है हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर?
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ऑन्कोलॉजी विभाग की हेड डॉक्टर सपना नांगिया के मुताबिक़, "मेटास्टेटिस कैंसर का मतलब ये है कि एक जगह कैंसर के सेल मौजूद नहीं हैं. जहां से कैंसर की उत्पत्ति हुई है, उससे शरीर के दूसरे अंग में वो फैल चुका होता है.''
मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर आशुतोष टोंडरे के मुताबिक़, "मेटास्टेटिस कैंसर से ये मतलब क़त्तई न निकालें कि कैंसर किस स्टेज में हैं. इससे ये पता लगता है कि कैंसर के सेल शरीर के दूसरे हिस्से में फैल रहे हैं."
ये भी पढ़ें: वो बीमारी जिसकी वजह से गई मंत्री अनंत कुमार की जान
फ़ैंस के दिलों पर यूं छाईं थीं सोनाली
सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. फिर एक रियलिटी शो स्टारडस्ट टैलेंट सर्च में चुने जाने के बाद सोनाली के फिल्मों में जाने का रास्ता साफ़ हुआ.
सोनाली ने 1994 में फ़िल्म 'आग' में काम किया.
ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत नहीं चली. लेकिन सोनाली का नाम लोग जान चुके थे.
सोनाली को इसी साल 1994 में फ़िल्मफेयर ने न्यू फ़ेस ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड दिया. अगले कुछ साल में सोनाली ने सरफ़रोश, दिलजले, बॉम्बे, भाई, हम साथ-साथ हैं और कल हो न हो जैसी फ़िल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें: कैंसर की चपेट में दिल्ली की एक कॉलोनी
काले हिरण को मारने के जिस मामले में सलमान ख़ान फँसे थे, इसमें सोनाली का भी नाम आया था.
सोनाली कुछ रिएलिटी शोज़ में बतौर जज भी नज़र आई हैं. सोनाली ने साल 2002 में गोल्डी बहल से शादी की थी.
कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाने से पहले भी सोनाली रियलिटी शो 'इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़' के जज के तौर पर टीवी पर नज़र आ रही थीं.
कैंसर: खुलकर सामने आ रहे हैं सितारे
पिछले कुछ वक़्त में बॉलीवुड सितारे और खिलाड़ी अपनी बीमारियों, ख़ासकर कैंसर के बारे में खुलकर बातचीत कर रहे हैं.
इससे पहले अभिनेता इरफ़ान ख़ान और क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अपने कैंसर के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात की थी.
इससे पहले इरफ़ान ख़ान ने ट्वीट करके बताया था कि वो 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)