देश छोड़ने वाले बयान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की सफ़ाई

देश छोड़ने की सलाह देने वाले अपने विवादित बयान पर ट्रोल होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी सफ़ाई में एक ट्वीट किया है.

उन्होंने ट्वीट में कहा है कि वह लोगों की पसंद करने की आज़ादी का समर्थन करते हैं लेकिन उन्होंने उस टिप्पणी पर इसलिए बोला क्योंकि उसमें 'ये भारतीय' कहा गया था.

उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि दोस्तों ट्रोलिंग मेरे लिए नहीं है, मैं ट्रोल होते रहना ही पसंद करूंगा. मैंने केवल उस कमेंट में 'ये भारतीय' कहने पर बोला था और कुछ नहीं. मैं किसी को भी पसंद करने की आज़ादी का समर्थन करता हूं. दोस्तों इसे हल्के में लें और त्योहारी मौसम का आनंद लें. प्यार और सभी के लिए शांति."

दरअसल, इस टिप्पणी ने तूल तब पकड़ा था जब बुधवार को कोहली की ऐप पर एक वीडियो आया था, जिसमें वह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आए संदेशों को पढ़ रहे थे.

इसी दौरान उन्होंने एक संदेश पढ़ा, जिसमें किसी ने उन्हें 'ओवररेटेड' खिलाड़ी कहा था.

यूज़र ने लिखा था, "आप ओवररेटेड खिलाड़ी हो. व्यक्तिगत तौर पर मुझे कुछ ख़ास नज़र नहीं आता. मुझे भारतीय बल्लेबाज़ों के मुक़ाबले ब्रितानी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पसंद हैं."

कोहली ने क्या कहा था

इसके जवाब में विराट ने कहा, "मुझे लगता है आपको भारत में नहीं रहना चाहिए... कहीं और रहना चाहिए."

यूज़र के कमेंट पर विराट कोहली ने कहा, "आप हमारे देश में रहकर अन्य देशों को क्यों पसंद कर रहे हैं? आप मुझे पसंद नहीं करते, कोई बात नहीं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर कहीं और की चीज़ें पसंद करनी चाहिए. अपनी प्राथमिकताएं तय कीजिए."

हालांकि, अब कोहली की सफ़ाई के बाद सोशल मीडिया पर एक फिर टिप्पणियों की बाढ़ सी आ गई है. कोई उनका समर्थन कर रहा है तो कोई कह रहा है कि उन्हें किसी को निर्देश नहीं देने चाहिए.

'शादी के लिए हमारे यहां प्रसिद्ध स्थल'

कार्तिक ने ट्वीट किया, "और मैं लारा और गिलक्रिस्ट का बड़ा फ़ैन हूं और मुझे उन्हें खेलते देखना पसंद है. तो आपका मानना है कि मैं भारत में नहीं रह सकता."

वहीं, राजन कुमार झा लिखते हैं, "मुझे तो उम्मीद थी कि आप विदेशी वस्तुओं को त्याग कर अपनी बात पर कायम रहेंगे. वैसे शादी के लिए हमारे देश में भी कई प्रसिद्ध स्थल हैं."

ग़ौरतलब है कि कोहली ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की थी.

ऐसा नहीं है कि सब विराट कोहली की आलोचना ही कर रहे हैं. कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं. पल्लवी नामक यूज़र लिखती हैं कि वह विराट कोहली की बड़ी फ़ैन नहीं हैं लेकिन एक भारतीय और क्रिकेट प्रेमी होने के नाते वह उनके साथ खड़ी हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने विराट कोहली के पुराने वीडियो और ट्वीट शेयर किए हैं जिनमें उन्होंने कभी अपने पसंदीदा विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बात की थी.

साल 1988 में जन्मे विराट कोहली ने 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहला वनडे मुक़ाबला खेला था.

यह मैच खेलने से पहले उन्होंने ख़ुद बताया था कि उनके पसंदीदा बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स हैं.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)