You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हार के बाद बोले कप्तान कोहली : प्लान हुआ फ़ेल
साख़ के मुक़ाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यादगार शतकीय पारी खेली लेकिन वो वेस्ट इंडीज़ को पुणे में जीत हासिल करने से नहीं रोक सके. कप्तान कोहली के मुताबिक टीम 'गेमप्लान पर अमल नहीं कर सकी'.
इसका नतीजा ये हुआ कि वेस्ट इंडीज़ ने पांच मैचों की सिरीज़ के तीसरे मुक़ाबले को 43 रन से जीत लिया और श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.
गुवाहाटी में खेल गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा वनडे मुक़ाबला टाई रहा था.
भारत को पुणे में जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य मिला था. कप्तान विराट कोहली के मुताबिक ये लक्ष्य हासिल किया जा सकता था.
उन्होंने कहा, "हमें साझेदारियों की जरुरत थी जो हम नहीं कर सके. ऐसा अक्सर नहीं होता है. ये हमारे लिए एक अच्छा दिन नहीं था. हम अपनी योजना को अमली जाम नहीं पहना सके."
भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज़ को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था. पिछले मैच में वेस्ट इंडीज़ ने लक्ष्य का पीछा शानदार ढंग से किया था, इस फ़ैसले की यही वजह मानी जा रही थी. लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाज़ लक्ष्य का पीछा करने में लड़खड़ा गए.
शे होप के 95 रनों की मदद से वेस्ट इंडीज़ ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट 283 रन बनाए.
जवाब में भारतीय टीम 47.4 ओवरों में 240 रन पर ऑल आउट हो गई.
भारतीय कप्तान विराट कोहली अकेले बल्लेबाज़ थे जो प्लान के मुताबिक खेले.
उन्होंने 107 रन बनाए. ये वनडे क्रिकेट में उनका 38वां और वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ मौजूदा सिरीज़ में लगातार तीसरा शतक है.
वो वनडे मुक़ाबले में लगातार तीन शतक बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज़ हैं लेकिन उनकी शतकीय पारी पर बाक़ी बल्लेबाज़ों की नाकामी ने पानी फेर दिया.
नहीं चले दिग्गज़ बल्लेबाज़
भारत के दूसरे सभी बल्लेबाज़ वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ों के आगे संघर्ष करते दिखे. ओपनर रोहित शर्मा सिर्फ़ आठ रन बना सके. शिखर धवन 35 रन बनाकर आउट हो गए.
ट्वेंटी-20 टीम से बाहर हुए महेंद्र सिंह धोनी के पास चयनकर्ताओं को ग़लत साबित करने का मौका था लेकिन वो सिर्फ़ सात रन बना सके.
विराट कोहली 42वें ओवर में आउट हुए. उस वक़्त तक भारत का स्कोर 220 रन था और टीम संघर्ष में बनी हुई थी. लेकिन उसके बाद वेस्ट इंडीज़ की जीत की राह आसान हो गई.
वेस्ट इंडीज़ के लिए कप्तान जेसन होल्डर, एशले नर्स और ओसी मैकॉय ने दो-दो विकेट हासिल किए. नर्स ने 22 गेंदों में 40 रन बनाए थे. उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
पिछले मैच में वेस्ट इंडीज़ ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी और मेहमान टीम मैच टाई कराने में कामयाब रही थी. भारत ने इस मैच में तीन बदलाव किए. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को मौका दिया. बुमराह ने चार विकेट लेकर चयन को सही साबित किया. कप्तान कोहली ने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की तारीफ की. लेकिन बल्लेबाज़ उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)