You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी-नीतीश ने उनको दी श्रद्धांजलि, जो ज़िंदा हैं
एक ऐसा हादसा जिस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव '27 लोगों के मारे जाने' को लेकर दुख जता चुके हैं.
बिहार के मोतिहारी में हुए उस बस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. ऐसा कहना है पूर्वी चंपारण के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा का. वहीं बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने भी मीडिया से कहा, ''हादसे में 27 लोगों के मरने की जो ख़बर आई थी, वो ग़लत थी.''
दिनेश चंद्र यादव ने आगे कहा, ''मैंने कल 27 लोगों के मरने का जो बयान दिया था. बस के जलने के बाद जो सूचना आई थी, उसी के बारे में बोला था. मैंने ये भी कहा कि जिलाधिकारी घटनास्थल की ओर बढ़ गए हैं. वहां घटनास्थल पर जाएंगे, जो उनकी रिपोर्ट होगी वही अंतिम रिपोर्ट होगी, मैंने ये भी साथ में कहा था. लेकिन मरने की जो सूचना थी वो सही नहीं थी. लेकिन कहीं घटना होती है तो लोग उसे अपने-अपने तरह के विश्लेषण करके उसी बात को आगे बढ़ाना चाहते हैं.''
वो आगे कहते हैं, ''13 व्यक्ति मुजफ्फरपुर से चले थे. आठ लोग अस्पताल पहुंचाए गए. पांच व्यक्ति की सूचना इसलिए नहीं है, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति जलता है तो उसकी कुछ न कुछ हड्डी वगैरह बच ही जाता है. लंबे समय तक बस में आग तो लगी नहीं थी. स्थानीय विधायक सच्चिनंद्र से भी मेरी बात हुई. उन्होंने भी कहा कि यहां कुछ मिला ही नहीं, जो लोग मरने की बात कर रहे हैं.''
एसपी शर्मा ने स्थानीय पत्रकार मनीष शांडिल्य को बताया, ''कोई अवशेष नहीं मिले हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी की मौत नहीं हुई हो. हम लोग इस उम्मीद में हैं. अभी एफएसएल टीम आएगी तो वो बेहतर पुष्टि कर पाएगी. हम लोगों की काफी लोगों से बात हुई है. ऑनलाइन बुकिंग 13 की थी. जांच में अब तक ये बात निकलकर नहीं आई है कि कोई जल गया है.''
ये बस गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी और रास्ते में हादसे का शिकार हो गई थी. मीडिया के एक हिस्से में इस ख़बर आने के बाद प्रमुख लोगों ने दुख ज़ाहिर करना शुरू कर दिया था.
मनीष शांडिल्य के मुताबिक़, ''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को इस हादसे के बारे में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पता चला. नीतीश ने इसी कार्यक्रम के दौरान घटना पर शोक जताया और मारे गए यात्रियों के लिए एक मिनट का मौन रखवाया.''
मुख्यमंत्री कार्यालय से एक प्रेस रिलीज जारी की. मुख्यमंत्री ने कहा, ''बिहार के इस हादसे में जो लोग मारे गए होंगे, उनके परिजनों को नियमानुसार आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जाएगी.''
इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख ज़ाहिर किया.
हादसे को लेकर ट्वीट करने वालों में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी रहे. सुशील कुमार मोदी ने लिखा, ''चंपारण में हुए बस हादसे से दुखी हूं. मरने वालों की संख्या 24 या उससे ज़्यादा हो सकती है. ये बस दिल्ली जा रही थी.''
मीडिया में आई ख़बरों के बाद तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर पर लिखा, ''बिहार के मुजफ़्फ़रपुर से दिल्ली जा रही बस पलटने और उसमें आग लगने से 27 लोगों की मौत से दुखी हूं. मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.''
ये हादसा नेशनल हाईवे 28 पर पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के पास हुआ था.
वैसे इस हादसे में क्या वाकई किसी की जान गई है, इसका साफ-साफ तब पता चल पाएगा, जब फॉरेसिंक जांच की रिपोर्ट आएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)