You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल- भारत में पैदा होते तो स्टीफन हॉकिंग करते ये सारे काम...
मशहूर वैज्ञानिक स्टीफ़न हॉकिंग ने 76 साल की उम्र में बुधवार को दुनिया से विदा ली.
वो एक ऐसी बीमारी से पीड़ित थे, जिसके चलते उनके शरीर के कई हिस्सों पर लकवा मार गया था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और विज्ञान के क्षेत्र में नई खोज जारी रखी.
बिग बैंग थ्योरी, सापेक्षता (रिलेटिविटी) और ब्लैक होल को समझने में हॉकिंग की अहम भूमिका थी.
स्टीफ़न का जन्म 8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड में हुआ था. स्टीफ़न की खोज पूरी दुनिया के काम आई.
स्टीफ़न हॉकिंग के निधन के बाद हमने बीबीसी हिंदी के पाठकों से सवाल किया,
इस सवाल के हमें कई दिलचस्प जवाब मिले. हम आपको यहां कुछ चुनिंदा कमेंट्स पढ़वा रहे हैं.
अगर भारत में पैदा हुए होते स्टीफ़न तो...
बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पेज पर माधव श्रीमोहन ने कमेंट किया, ''अब तक स्टीफ़न हॉकिंग की घरवापसी हो चुकी होती. वो सीतारमण हरेकृष्ण बन चुके होते. ज़िंदगीभर गाय और गोमूत्र में उलझे रहते.''
मोहम्मद रिज़वान ख़ान लिखते हैं, ''अगर भारत में पैदा हुए होते तो बचपन में दिमाग में कोहिनूर भर दिया जाता और वो पकौड़े बेच रहे होते.''
शुभम सिंह लिखते हैं, '' वैज्ञानिक किसी एक देश का नहीं होता है. वो पूरी दुनिया का होता है. भारत ने भी पूरी दुनिया को बहुत से वैज्ञानिक दिए हैं.''
तरन्नुम अफरोज ने लिखा, ''काबिलियत किसी देश की मोहताज नहीं होती. स्टीफ़न भारत के होते तब भी नाम कमाते.''
ऋषि लिखते हैं, ''भारत में पैदा होने पर हॉकिंग अब्दुल कलाम जैसे आदमी होते और देश को कामयाबी की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते.
अंशुल शर्मा ने लिखा, ''भारत में पैदा हुए होते स्टीफन तो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में राम मंदिर बनता. अपने घर को भगवा पोतते.''
गोवर्धन लिखते हैं, ''वे भारत में पैदा हुए होते तो ब्रह्मसूत्र और वेद पढ़ते और सृष्टि निर्माण का सटीक कारण और प्रक्रिया जान ही लेते.''
कश्मीरा नाम के यूजर ने लिखा, ''सरकार की तरफ से उनको सर्वश्रेष्ठ सम्मान की जगह समाज कल्याण विभाग द्वारा व्हील चेयर उपलब्ध करवाई जाती.''
संदीप लिखते हैं, ''धार्मिक कर्मकांडों में पड़ जाते और कुछ ना कर पाते.''
अखिलेश प्रताप सिंह ने लिखा, ''भारत में पैदा हुए होते तो स्टीफन हॉकिंग देशद्रोही करार दिए जाते.'' कुमार कृष्णा ने लिखा- अयोध्या मंदिर का डिजाइन बना रहे होते.''
स्टीफ़न हॉकिंग पर कुछ ख़ास कहानियां यहां पढ़िए:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)