सोशल- 'इरफ़ान की बीमारी' पर क्या बोलीं उनकी पत्नी?

मशहूर अभिनेता इरफ़ान ख़ान की पत्नी सुतापा सिकदर ने शनिवार को फ़ेसबुक पर इरफ़ान के प्रशंसकों को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा.

सुतापा सिकदर ने कहा है कि वह माफ़ी चाहती हैं कि बीते कुछ दिनों से वह फोन या संदेश नहीं ले पा रही हैं, लेकिन वह इरफ़ान के तमाम प्रशंसकों की दुआओं के लिए हमेशा ऋणी रहेंगी.

दरअसल, 5 मार्च को इरफ़ान ने बताया था कि वो एक ख़तरनाक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके बाद सभी उनकी बीमारी जानने में लगे हैं.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, "कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी ज़िंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है. बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है. मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी."

इरफ़ान ने अपने ट्वीट में कहा था कि उनका परिवार उनकी बीमारी की खबर से काफी विचलित है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से अपील की थी कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं.

योद्धा हैं इरफान ख़ान

सुतापा सिकदर कहती हैं, "मेरे सबसे अच्छे दोस्त और साथी एक यौद्धा हैं और वह पूरे सम्मान के साथ के साथ हर बाधा, हर मुश्किल का सामना कर रहे हैं. मैं अल्लाह का शुक्रिया का अदा करती हूं कि उसने मुझे भी एक योद्धा बनाया है. मैं इस समय इस युद्ध के मैदान के लिए रणनीतियां बनाने पर ध्यान दे रही हूं. ये कभी भी आसान नहीं था और आसान भी नहीं होगा. लेकिन दुनिया भर से आती दुआएं मुझे जीत का आसरा दिला रही हैं."

जीत के लिए करें दुआएं

सुतापा सिकदर ने इरफान ख़ान के प्रशंसकों से उनकी बीमारी के बारे में जानने की उत्सुकता रखने की जगह उनकी सेहत सुधरने की दुआ करने की अपील की है.

सिकदर कहती हैं, "वह जानती हैं, चिंता की वजह से उत्सुकता पैदा होती है लेकिन हमें अपनी उत्सुकता 'क्या हुआ है से ज़्यादा क्या होना चाहिए' पर केंद्रित करनी चाहिए."

इरफ़ान ने भी ट्विटर पर अपने फ़ैंस से अपील की थी कि लोग उनकी सेहत के बारे में अटकलें न लगाएं.

उन्होंने ये भी कहा है कि 'जांच रिपोर्ट आने के बाद वे इसकी अधिक जानकारी ज़रूर साझा करेंगे.'

51 साल के इरफान ख़ान ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है.

इनमें 'पीकू', 'मक़बूल', 'हासिल' और 'पान सिंह तोमर' जैसी सफल भारतीय फिल्में भी शामिल हैं.

इरफ़ान की हॉलीवुड फ़िल्मों में 'लाइफ ऑफ पाई', 'स्लमडॉग मिलिनेयर' और 'द अमेज़िंग स्पाइडर मैन' का नाम लिया जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)