You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रंप और किम जोंग-उन मिलेंगे पर बात क्या करेंगे?
मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है? वही होता है जो मंजूरे किम-ट्रंप होता है!
दुनिया में शायद सिर्फ़ दो लोग हैं, जिन्होंने इस शेर को ज़िंदगी में उतार लिया है.
एक अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप. दूजे उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन.
दोनों के संबंध कितने कटु हैं, इस बात से आप संभवत: वाक़िफ ही होंगे. लेकिन अक्सर दुनिया को हिलाने की धमकी देने वाले ये दोनों नेता अब मिलनसार मिजाज़ में नज़र आ रहे हैं.
मई महीने में किम जोंग-उन और डोनल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी. दोनों के बीच क्या बात होगी?
यही सवाल हमने बीबीसी हिंदी के पाठकों से पूछा. कुछ दिलचस्प जवाब मिले हैं.
मनीष पांडे: दोनों नेता एक-दूजे को न्यूक्लियर हथियार का बटन दिखाएंगे. किसका बटन बड़ा है, इस पर बात होगी.
इरफ़ान अली लिखते हैं,
''ट्रंप: आपके बाल किस चीज़ से खड़े हो जाते हैं किम?
किम: अख़बारों में पोर्न स्टार से आपके संबंध की ख़बर पढ़ता हूं तो बाल खड़े हो जाते हैं.
ट्रंप: बालों को एडजस्ट कैसे करते हो?
किम: मिसाइल का परीक्षण कर गुस्सा उतारता हूं.''
अहमद अकील ने लिखा, ''किम कहेंगे कि क़ायदे में रहोगे तो फ़ायदे में रहोगे. नहीं तो न तुम रहोगे, न हम रहेंगे.''
जैसे ज़्यादातर फ़िल्मों में एक गाना ज़रूर होता है. वैसे ही इस मुलाकात में भी एक गाना होगा.
सुनील कुमार उम्मीद जताते हैं कि दोनों नेता गाना गाएंगे, ''खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों. इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों.''
रितेश ने लिखा, ''एकता कपूर के टीवी सीरियल पर बात करेंगे. इसके बाद ही दुनिया के सारे विवादों को सुलझाने की कोशिश करेंगे.''
दिलीप उम्मीद जताते हैं कि ट्रंप और किम भारत के विकास के बारे में बात करेंगे.
ट्विटर पर अभय कुमार लिखते हैं, ''मामा कंस और मामा शकुनि के बीच क्या बात हो सकती है?''
इंस्टाग्राम पर देनिश सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ''सबसे पहले किम जोंग उन के सामने ट्रंप खड़े होकर गहरी सांस लेंगे और बार-बार उनके चेहरे को देखेंगे.''
प्रलय लिखते हैं, ''दोनों आपस में बात करेंगे कि मेलॉडी इतनी चॉकलेटी क्यों होती है?''
विवेक कहते हैं, ''दोनों खाना खाएंगे और राहुल गांधी के बारे में बात करेंगे.'' राज अनंत कहते हैं, ''दोनों एक-दूसरे के फैन हो जाएंगे.''
और यूं ही कुछ करते-कहते दोनों की मुलाक़ात पूरी हो जाएगी और आकाश से शंख बजने लगेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)