कहां पड़ रही है पलकें जमा देने वाली ये ठंड?

इमेज स्रोत, Instagram
दुनिया के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन दुनिया का एक इलाका ऐसा है जहां ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
रूस में साइबेरिया के ओइमाकॉन गांव में पारा - 62 डिग्री तक जा पहुंचा है. यहां हर जगह सिर्फ बर्फ की मोटी चादर नज़र आ रही है.
वहां रहने वाले लोग सोशल मीडिया के ज़रिए दुनिया को अपनी हालत के बारे में बता रहे हैं.
रूस के याकुत्स्क की रहने वाली एक 24 वर्षीय महिला अनस्तासिया ग्रुज़देवा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ठंड की वजह से उनकी पलकें तक जम गई हैं.

इमेज स्रोत, Instagram
यहां तापमान इतना ज़्यादा गिर गया है कि पर्यटकों को लुभाने के लिए लगाया गया डि़जिटल थर्मामीटर तक टूट गया.

इमेज स्रोत, Instagram
ओइमाकॉन में 1933 में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था जब पारा शून्य से 68 डिग्री से नीचे पहुंच गया था.

इमेज स्रोत, Twitter
दुनिया का सबसे ठंडा इलाका
ओइमाकॉन बर्फ की घाटी में बसा एक छोटा सा गांव है. यहां दूर-दूर तक ज़मीन नज़र नहीं आती है. हर तरफ़ बर्फ ही बर्फ दिखती है.
'पोल ऑफ कोल्ड' कहा जाने वाला ओइमाकॉन गांव, इंसानों की बस्ती वाली दुनिया की सबसे ठंडी जगह है.
दिलचस्प बात ये है कि ओइमाकॉन नाम का मतलब ऐसी जगह से होता है जहां पानी ना जम सके, लेकिन यहां की स्थितियां इसके नाम से बिल्कुल उलट हैं.
इस छोटे से गांव में सिर्फ 500 लोग रहते हैं, जो मुश्किल स्थितियों से लड़ते हुए अपना काम सामान्य तौर पर करते रहते हैं. लोग यहां मुश्किल हालातों में जीते हैं. देखते ही देखते पानी जम जाता है, चेहरा बर्फ से ढंक जाता है.
ओइमाकॉन गांव में गाड़ी चलाने से पहले उसे ऐसे गैरेज में रखना पड़ता है जहां हीटर लगा हो.

इमेज स्रोत, Instagram
ओइमाकॉन में क्यों रहते हैं लोग
तस्वीरों में लोगों की हालत देखकर आप सोच रहे होंगे कि लोग इतने ठंडे इलाके में रहते क्यों हैं.

इमेज स्रोत, Instagram
इस सवाल का जवाब आइमोकॉन के इतिहास में छिपा है. दरअसल 1920-30 में ये जगह फौज और गडरियों के कुछ समय ठहरने की जगह थी.
सोवियत सरकार ने यहां के नोमैडिक लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहने पर उन्हें हमेशा के लिए आइमोकॉन में बसा दिया. तब से लोग इस ठंडी जगह में बसे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












