You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: गुजरात चुनाव और मोदी पर क्या बोला पाकिस्तान?
गुजरात विधानसभा चुनावों के रुझानों के दौरान कड़ी टक्कर के बाद अब बीजेपी आगे निकलती दिख रही है. आने वाले कुछ घंटे निर्णायक साबित होंगे.
गुजरात के चुनावी घमासान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के ख़िलाफ़ एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने गुजरात चुनाव में पाकिस्तान के हस्तक्षेप की बात कही थी.
बनासकांठा के पालनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया था कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीमापार से मदद से ले रहे हैं.
मोदी ने सवाल किया था कि आख़िर पाकिस्तान में सेना और इंटेलिजेंस में उच्च पदों पर रहे लोग गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने की बात क्यों कर रहे हैं?
इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैज़ल ने ट्वीट भी किया था. 'भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और पूरी तरह आधारहीन व गैर-जिम्मेदार साजिशें रचने के बजाय अपनी ताकत पर जीत हासिल करनी चाहिए.'
अब जबकि नतीजे आने लगे हैं तो पाकिस्तान को लेकर कई तरह की सोशल प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं.
पाकिस्तान में भी लोग इससे जुड़े ट्वीट कर रहे हैं.
पाक़िस्तान में रहने वाले इसरार अहमद लिखते हैं कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ग़लत बयानबाज़ी करके जीता.
मुनीर बलोच लिखते हैं कि मोदी को बहुत बड़ा धक्का लगा है. कांग्रेस ने कड़ा मुक़ाबला किया है और काफ़ी इलाक़ों में कांग्रेस पहली बार जीती भी है.
ज़ुबैर खान खानज़ादा ने लिखा है कि क्या एकबार फिर चुनाव कम्प्यूटर से जीत लिए गए.
वहीं भारत में भी पाकिस्तान से जुड़े कई तरह के ट्वीट और कमेंट आ रहे हैं.
आचार्य साहिल ने ट्वीट किया है 'मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान गुजरात चुनावों को फिक्स कर रहा है.
''अब बीजेपी जीत रही है.
तो क्या इसका मतलब ये है कि बीजेपी पाकिस्तान से जुड़ी हुई है?
मतलब बस पूछ रहे हैं.''
इस ट्वीट पर एक कमेंट आया है जिसमें अश्विनी ने लिखा है हां पाकिस्तानियों को भी वोट डालने का मौक़ा दिया गया क्योंकि पाकिस्तानी भी मोदी से डरे हुए हैं.
रिजॉय राफ़ेल ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान गुजरात चुनावों को फ़िक्स कर रहा है. अब बीजेपी जीत रही है. तो क्या इसका मतलब ये है कि बीजेपी का पाकिस्तान कनेक्शन है?
राकेश राव ने ट्वीट किया है कि नहीं यार...इसका मतलब ये है कि पाकिस्तान ग़लत काम नहीं करता है...
ताज़ा नतीजों की बात करें तो दोपहर 2 बजकर 06 मिनट तक जो नतीजे आए हैं उनमें 32 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. 15 सीटें भाजपा के पास आयी हैं और 15 कांग्रेस के खाते में. एनसीपी और भारतीय ट्राइबल पार्टी के पास एक-एक सीट है.