You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'मोदी क्या चीज़ है....'
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अगर बात सिर्फ़ रुझानों की करें तो शुरुआती टक्कर के बाद गुजरात में बीजेपी, कांग्रेस से आगे चल रही है.
गुजरात चुनाव के रुझान और नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं काफ़ी तेज़ी से आ रही हैं.
गुजरात वर्डिक्ट इस समय इंडिया ट्रेंड में टॉप पर है जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों के समर्थक ट्वीट कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन चुनावों को किसी पार्टी समर्थक से इतर देखते हैं.
डॉक्टर लता ने ट्वीट किया है, ''उम्मीद करती हूं कि गुजरात चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए वेक अप कॉल हों.''
सर रविंद्र जडेजा के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ''बेचारी कांग्रेस, अब वो ईवीएम को भी दोष नहीं दे सकती है. हार से ज़्यादा उन्हें इस बात से ज़्यादा चोट लगेगी.''
सिद्धार्थ ने ट्वीट किया है कि बीजेपी के समर्थक वाकई बहुत प्यारे हैं, कहते हैं, ''आख़िरकार जीत तो जीत है, चाहे जैसी हो.''
एक अन्य ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि 'ये देखना वाक़ई बहुत रोमांचक होगा कि राजनीति का धोनी कौन साबित होगा, मोदी या फिर राहुल गांधी. कौन आख़िरी गेंद पर छ्क्का मारता है?'
रौनक वोरा ने ट्वीट किया है कि 'मीडिया जानना चाहती है कि अमित शाह आख़िर कहां हैं? हो सकता है कि वो उन दो लोगों के साथ फ़ोन पर बात कर रहे हों जो लीड कर रहे हैं.'
ट्वीटर के साथ-साथ फ़ेसबुक पर भी लोग काफ़ी सक्रिय हैं. एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. प्रतिक्रियाएं इतनी तेज़ हैं कि अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि गुजरात चुनाव पर लोगों की पैनी नज़र है.
वहीं अभिनव ने फ़ेसबुक पर स्टेटस डाला है कि 'एग्ज़िट पोल आज आत्महत्या कर लेगा!!'
अक्षय शर्मा ने लिखा, ''विपक्ष के नेता चाहें तो श्रीलंकन क्रिकेट टीम की तरह 'मास्क' पहन कर अपनी शक़्लें छुपा सकते हैं.''
एक अन्य ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि 'पद्मावती को भी इंतज़ार था कि गुजरात चुनाव ख़त्म हों ताकि फ़िल्म फ़ाइनली रिलीज़ हो सके.'
फ़िलहाल के रुझानों के आधार पर बीजेपी आगे चल रही है. बीबीसी के साथ बातचीत में एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि 'मोदी क्या चीज़ है...मोदी हीरा है.'