सोशल- एक और इवेंट में विराट बने मैन ऑफ़ द 'मैच'

इमेज स्रोत, Anushka Sharma Twitter
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा विवाह के बंधन में बंध गए हैं
कोहली और अनुष्का दोनों ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की. ये शादी इटली के टस्कनी के एक रिज़ॉर्ट में पंजाबी रीति-रिवाजों से हुई.
विराट कोहली ने ट्वीट किया, 'आज हम दोनों ने हमेशा के लिए प्रेम बंधन में बंधे रहने का वादा किया है. हम आपसे यह जानकारी साझा करते हुए सचमुच बहुत आनंदित हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी ख़ास बन गया है. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए शुक्रिया."
यही संदेश अनुष्का शर्मा ने भी ट्वीट किया.

इमेज स्रोत, @AnushkaSFanClub
कोहली और अनुष्का की शादी की खबर की पुष्टि होते ही #VirushkaWEDDING ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में आ गया.
कोहली और अनुष्का को बधाई देने वालों का तांता लग गया. भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों और दूसरे क्षेत्रों की नामी हस्तियों ने विराट और अनुष्का को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर कई दिलचस्प ट्वीट भी किए गए.
अतहर ने ट्वीट किया, "ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ कन्वर्जन है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को बीवी बनाया है."
अनुराधा संथानम ने ट्वीट किया, "अनुष्का शर्मा ने 'बिना बैंड, बाजा बारात' के विराट से शादी की."
@moonsez हैंडल से ट्वीट किया गया, "क्या विराट भी शादी के बाद सानिया मिर्ज़ा की तरह खेलना जारी रखेंगे?"
गौरव सेठी ने ट्वीट किया, "विराट का करियर दो हिस्सों में बताया जाएगा. पहला इटली सिरीज़ से पहले और दूसरा दक्षिण अफ्रीका सिरीज़ के बाद."
@Roflindian हैंडल से ट्वीट किया गया, "कोहली की बेस्ट पार्टनरशिप, मैदान में शर्मा जी का बेटा, मैदान के बाहर- शर्माजी की बेटी."

इमेज स्रोत, Virat Kohli Twitter
रमेश श्रीवत्स ने ट्वीट किया, "बहुत अच्छे! एक और इवेंट जहाँ विराट कोहली मैन ऑफ़ द मैच हैं."
@Sand_in_Deed हैंडल ने ट्वीट किया, "उन्हें विराट के जूते चुराने के बजाय उनका बैट चुराना चाहिए."
एक यूजर ने ट्वीट किया, "तो अनुष्का दिल्ली शिफ्ट होंगी या फिर विराट मुंबई जाएंगे?"
अभिषेक बक्शी ने ट्वीट किया, "शादी के बाद विराट कोहली का पहला ट्वीट बिल्कुल अनुष्का जैसा था. साफ़ है मैदान पर आप जितने भी आक्रामक हों, लेकिन इसके बाहर तो आपको बीवी की बात ही माननी पड़ती है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












