नोटबंदी से आप कैसे निपटे थे?

इमेज स्रोत, Getty Images
साल 2016 में 8 नवंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया तो समझ नहीं आया था कि इस फ़ैसले का असर क्या होगा.
इस आदेश का प्रभाव दो दिन बाद दिखना शुरू हुआ जब पहले लोगों ने अपना कैश जमा कराने के लिए बैंकों के सामने कतार लगाई और फिर नए नोट निकालने के लिए.
देश भर में ही कुछ ऐसा ही हाल था. उस दौर में 100 रुपए का नोट हो या चिल्लर, सब कुछ बेशक़ीमती हो गया था.
गृहिणियों से छिपी हुई बचत मांगी गई, बच्चों की गुल्लक तोड़कर पैसे का इंतज़ाम किया गया और उधारी भी ख़ूब चली.
नोटबंदी को साल भर गुज़र चुका है. ऐसे में बीबीसी हिन्दी ये जानना चाहता है कि मुश्किल के उस दौर में पाठकों ने क्या-क्या इंतज़ाम कर अपनी ज़िंदगी को पटरी पर बनाए रखा.
आप नीचे दिए गए बॉक्स में हमें बताइए कि आपने उस वक़्त घर और रसोई चलाने के लिए क्या-क्या जुगाड़ किए और हम शामिल करेंगे उन्हें अपनी स्टोरी में.
ये पोस्ट अब बंद हो चुका है. आप सभी के सवालों का शुक्रिया.








