You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अभिनेता प्रकाश राज का सवाल: 'धर्म के नाम पर धमकाना आतंकवाद नहीं तो क्या है?'
अभिनेता प्रकाश राज ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके कमल हासन का समर्थन किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम डर फैलाना आतंकवाद नहीं है तो फिर असल में ये है क्या?... सिर्फ पूछ रहा हूं.''
प्रकाश राज ने ट्वीट में आगे लिखा, ''अगर नैतिकता के नाम पर मेरे देश की सड़कों पर जोड़ों को गाली देना और धमकाना आतंकित करना नहीं है... अगर क़ानून हाथ में लेना और लोगों को गौहत्या के शक में मार डालना आतंकित करना नहीं है... अगर गालियों के साथ ट्रोल करना, धमकी देना आतंकित करना नहीं तो असल में क्या है?''
जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज का ये ट्वीट ऐसे मौके पर आया है जब कमल हासन के एक लेख पर बहस चल रही है. कमल हासन ने एक तमिल पत्रिका में अपने साप्ताहिक लेख में 'हिंदू आतंकवाद' का मुद्दा उठाया था.
अपने लेख में कमल हासन ने लिखा है कि अब 'सत्यमेव जयते' से लोगों का विश्वास उठ गया है. "सत्य की ही जीत होती थी, लेकिन अब ताक़त की ही जीत होती है ऐसा बन गया है. इससे लोग अमानवीय हो गए हैं."
कमल हासन ने लिखा कि हिन्दू आतंकवाद अब हक़ीक़त बन चुका है और हिन्दू संगठन इस अतिवाद से इनकार भी नहीं करते.
हासन के इस लेख के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने न सिर्फ़ उनकी आलोचना की बल्कि उनके धर्म को लेकर सवाल उठाए.
उधर, प्रकाश राज के ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी और उन पर भी सवाल उठाए.
@iamadwivedi नाम के हैंडल ने ट्वीट किया, ''एक बात का जवाब दीजिए और अपने दिमाग का इस्तेमाल कीजिए, 40, 000 से ज़्यादा कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से बाहर कर दिया गया उनमें से कितने लोग आतंकवादी बन गए?''
@dharmu_thakur नाम के हैंडल ने लिखा, ''जी हां, असली आतंकवाद तो यही है. अल्लाह हु अक़बर बोलकर ट्रक चढ़ा देना, बम फोड़ना, प्रेस के लोगों को गोली मारना तो धर्म है.''
@balajicuttackam नाम के हैंडल ने ट्वीट किया, ''यही आतंकवाद है. जिस शख़्स ने 50 से ज़्यादा लोगों को बिना वजह मार दिया, अमरीका के मुताबिक़ वो आतंकवादी नहीं है.''
@modi_nirajp नाम के हैंडल ने लिखा, ''किसी भी तरह के आतंकवाद में धर्म शब्द का इस्तेमाल न करें. मैं एक हिन्दू हूं और आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद है, और कुछ नहीं. मुस्लिम भी नहीं.''
@sha3feb नाम के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, ''अपने ही धर्म के लोगों को सिर्फ इसलिए मार देना कि वह नास्तिक है, लोगों को इस आधार पर मार देना. आतंकवाद?''
@CsVishant ने ट्वीट किया, ''सर, आप पर ये लाइनें सही नहीं लगतीं. मैं आपको व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता लेकिन प्रोफेशनल तौर पर (फिल्मों में) आप ये सब करते हैं, जो यहां गिना रहे हैं.''
फ़ेसबुक पर अबु तोराब ने लिखा, ''कमल हासन के बाद एक और अभिनेता प्रकाश राज ने 'हिंदू आतंक' पर बेबाक बयान दिया. जिसे लोग आसानी से स्वीकार नहीं कर पाएंगे. अभिनेता ने कहा, 'धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर अगर डर पैदा करना आतंक नहीं है तो आखिर आतंक है क्या?' कट्टर दक्षिणपंथियों की करतूतों पर शोर मचना स्वाभाविक है.''
रिचा वत्स ने फ़ेसबुक पर लिखा, ''मुस्लिम आतंकवाद पर किसी का मुंह नहीं खुलता.... कमल हासन के बाद दक्षिण के एक और अभिनेता ने धर्म के नाम पर दहशत फैलाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
प्रकाश राज ने कमल हासन का समर्थन करते हुए टि्वटर पर लिखा है 'धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर डर पैदा करना आतंक नहीं तो क्या है?'''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)