You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशलः 'पीडी' करता है राहुल गांधी के लिए ट्वीट!
पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी ट्विटर पर ज़बर्दस्त तरीके से छाए हुए हैं. उनके मज़ेदार और चुटीले अंदाज में किए गए ट्वीट्स पर कई लोग हैरानी जता रहे हैं कि आख़िर राहुल के इस 'मेकओवर' के पीछे किसका हाथ है.
अब ख़ुद राहुल गांधी ने इस राज़ से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने बताया है कि उनके ट्वीट 'पीडी' करता है, जो उनका पालतू कुत्ता है. रविवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया.
इसमें उन्होंने 'पीडी' की तरफ़ से लिखा, "लोग अक़्सर पूछते हैं कि इस आदमी के लिए कौन ट्वीट करता है... तो मैं सभी के सामने हाज़िर हूं... यह मैं हूं... पीडी... मैं उन्हीं की तरह स्मार्ट (स्माइली) हूं. देखिए मैं एक ट्वीट के साथ क्या सकता हूं... उप्पस...ट्रीट के साथ!'
राहुल का वीडियो
14 सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी अपने पालतू कुत्ते पीडी के साथ मस्ती कर रहे हैं.
वे उसे 'नमस्ते' करने के लिए बोलते हैं तो वह अपनी आगे की दो टांगें ऊपर उठा लेता है.
फिर राहुल पीडी की नाक पर बिस्किट का टुकड़ा रखते हैं और चुटकी बचाकर उसे खाने का आदेश देते हैं, पीडी बड़ी चालाकी से बिस्किट खा लेता है.
राहुल गांधी के इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद कई नेताओं ने इसे रीट्वीट किया.
कांग्रेस में सोशल मीडिया की ज़िम्मेदारी संभालने वाली रम्या ने ट्वीट किया, 'तो अब आपको पता चला, इस टैलेंट का मुक़ाबला कौन कर सकता है?'
कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले असम के मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी सर, मुझसे बेहतर इसे कौन जान सकता है. मुझे अभी भी याद है जब हम असम के गंभीर मुद्दों पर आपसे चर्चा करना चाहते थे, तब आप इसे बिस्किट खिलाने में व्यस्त रहते थे.'
हेमंत बिस्व शर्मा साल 2001 से 2015 तक असम में कांग्रेस के विधायक थे. साल 2016 में वे बीजेपी में शामिल हो गए.
हेमंत के ट्वीट के जवाब में लेखक और विचारक पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, "कहीं ये वही मीटिंग तो नहीं थी जिसमें यह पता लगा था कि कौन ज़्यादा भरोसेमंद है."
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने स्मृति इरानी पर तंज कसते हुए लिखा, 'तो अब स्मृति इरानी जी कब प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला रही हैं??'
दरअसल, राहुल गांधी की ट्विटर पर बढ़ती लोकप्रियता पर कुछ दिन पहले स्मृति इरानी ने एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा था कि राहुल गांधी विदेशों में चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं.
बीजेपी की तरफ से भी राहुल गांधी के पीडी वीडियो ट्वीट पर मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट किए गए.
बीजेपी के आईटी सेल की ज़िम्मेदारी संभाले वाले अमित मालवीय ने 'पैडमैन' फिल्म के पोस्टर को एडिट कर राहुल गांधी और पीडी की तस्वीर लगाकर ट्वीट किया, 'पीडी लाओ, कांग्रेस बचाओ.'
बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य प्रीति गांधी ने कांग्रेस के कुछ नेताओं के स्नैपचेट वीडियो की स्क्रीनशॉट मिलाकर ट्वीट किया, 'मुझे आज तक समझ नहीं आया था कि ये सभी इस तरह से अपने बेवकूफी भरे मीम क्यों बनाते थे... लेकिन अब मामला समझ में आ गया.'
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पूछा है कि पीडी को ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट मिलने में कितना वक्त लगेगा?
आम लोग भी हैशटेग PIDI के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं. यह शब्द ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है.
चयन चटर्जी ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की अपने पालतू कुत्तों के साथ तस्वीरों को ट्वीट कर लिखा है, पीडी का पुराना इतिहास रहा है.
इतना ही नहीं पीडी गांधी नाम से एक ट्विटर अकाउंट भी बन चुका है, इस अकाउंट से 6 ट्वीट किए गए हैं.
एक ट्वीट में लिखा गया है, 'लोग मुझे गुजरात चुनाव में मोदी के ख़िलाफ़ खड़ा कर रहे हैं, लेकिन एक दिन पहले ट्विटर पर मेरे धमाके के बाद क्या मुझे जीत के लिए अभी भी वोट की ज़रूरत है.'
राहुल गांधी के ट्विटर पर 40 लाख फॉलोवर्स हैं, हालांकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3.6 करोड़ फॉलोवर्स के मुकाबले बहुत पीछे हैं.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से राहुल ट्विटर पर खासे सक्रिय हुए हैं, वे मजाकिया और चुटीले अंदाज़ में ट्वीट करने लगे हैं. जिसकी वजह से उनके फॉलोवर्स और रीट्वीट्स की संख्या में अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज की गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)