सोशल : 'बेटी बचाओ और बेटों की गर्दन कटवाओ'

हरियाणा में गुरुग्राम के स्कूल रायन इंटरनेशनल में शुक्रवार को एक सात साल के बच्चे की हत्या से अभिभावकों में गुस्सा है.

पुलिस का दावा है कि हत्या स्कूल बस के कंडक्टर ने की है. पुलिस ने ये भी दावा किया कि हत्या से पहले बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश की गई थी.

इस घटना की सोशल मीडिया में खूब चर्चा है और लोगों ने स्कूल प्रशासन से लेकर राज्य सरकार को कोसा है.

शनिवार सुबह से ही #RyanInternationalSchool टॉप ट्रेंड में था.

घटना के 24 घंटे से अधिक बीत जाने पर सीएमओ हरियाणा के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से सुबह 11 बजे एक ट्वीट किया गया, हालाँकि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. ट्वीट में राज्य सरकार ने खुद की ही पीठ थपथपाई है.

हालांकि, राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि रविवार वो इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने कहा कि गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा. साथ ही सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की भी बात कही.

इस ट्वीट पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

किरण वशिष्ट लिखती है कि सर पहले हमारे बच्चों को सुरक्षित कीजिए. आज जो प्रद्युम्न के साथ गुरुग्राम रायन स्कूल में हुआ कल को किसी भी स्कूल में हो सकता है.

साहिल गोयल लिखते हैं क्या रायन इंटरनेशल के ख़िलाफ़ कोई एक्शन लिया गया?

राघवेंद्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई सवाल उठाए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)