गौरी लंकेश पर ट्वीट कर क्यों ट्रोल हो गए रविशंकर प्रसाद?

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, TWITTER

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं.

दक्षिणपंथियों की मुखर आलोचक रहीं गौरी लंकेश की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.

लेकिन इस पूरे मामले में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने एक ट्वीट के चलते कुछ लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं.

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, Getty Images

रविशंकर प्रसाद ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए तीन ट्वीट किए थे.

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा था, ''मैं गौरी लंकेश की हत्या पर सोशल मीडिया में खुशी जताने वाले लोगों की कड़ी निंदा करता हूं.''

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, TWITTER

उसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''किसी की हत्या पर खुशी जताना बेहद शर्मनाक और भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़ है.''

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, TWITTER

अपने अंतिम ट्वीट में रविशंकर प्रसाद ने लिखा, ''मै उम्मीद करता हूं कि कर्नाटक पुलिस जल्दी ही गौरी लंकेश के हत्यारों को पकड़कर उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी.''

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, TWITTER

केंद्रीय मंत्री के ये तीन ट्वीट कई लोगों को पसंद नहीं आए. और वे रविशंकर प्रसाद को ट्रोल करने लगे.

आनंद ने ट्वीट किया,''सोशल मीडिया क्या है, इसके बारे में हमें बताने वाले आप कौन होते हैं, यह मेरी ज़िंदगी है और मेरा जिस पर मन होगा, हंसूंगा या रोऊंगा.''

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, TWITTER

दीपक बघेल ने ट्वीट किया, ''मंत्री जी इस हिसाब से तो आप दशहरा भी बैन करवा देंगे, रावण दहन नहीं होने देंगे.''

अरिंदम बिस्वास ने लिखा, ''सरकार के एक ताकतवर मंत्री का बेहद ही कमजोर बयान, शेम.''

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, TWITTER

हर्ष व्यास ने ट्वीट किया, '' सर, जब ये लोग(मार्क्सिस्ट) केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे थे और जश्न मना रहे थे, तब आप कहां थे, क्या आपने उन्हें भी यह उपदेश दिया?''

चेतन ने ट्वीट किया, ''जेएनयू वाले गलत कैसे हो गए वो भी तो अफज़ल के मारे जाने का शोक मना रहे थे, जो सही है वो सही है.''

हालांकि कई लोगों ने रविशंकर प्रसाद के इन ट्वीट्स की तारीफ भी की और कहा कि देश में हो रही इस तरह की हत्याओं को रोकने के लिए सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने ही चाहिए.

जुनैद अख्तर ने ट्वीट किया, ''इस सरकार में आप अकेले हैं जो हमेशा समझदारी भरी बात करते हैं.''

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, TWITTER

मणि ममल्लन ने लिखा, '' बोलने के लिए शुक्रिया सर, मेरे ख़्याल से इस देश की सभ्यता हमेशा बरकरार रहेगी.''

लायन लेरन्हा ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ''आपकी कोशिश की तारीफ करता हूं, जिस चीज़ की जरूरत थी आपने वही बात बोली है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)