सोशल: हिंदुस्तानी दोस्त के लिए सरस्वती की मूर्ति ले जा रही पाकिस्तानी लड़की

सरस्वती, देवी, हिंदू, भारत, पाकिस्तान, दोस्ती, मध्य प्रदेश, मुस्लिम, कराची

इमेज स्रोत, Getty Images

21 साल की एक पाकिस्तानी लड़की जो कर रही है वो दोस्ती और सांप्रदायिक सद्भाव दोनों की खूबसूरत मिसाल है.

पाकिस्तान की यह लड़की भारत आ रही है और कराची में रहने वाली अपनी हिन्दू दोस्त के लिए एक ख़ास तोहफा ले जा रही है. वो मध्य प्रदेश आ रही है और अपनी हिंदू दोस्त के यहां से लिए तोहफ़े में देवी सरस्वती की मूर्ति लेकर जा रही है.

सरस्वती, देवी, हिंदू, भारत, पाकिस्तान, दोस्ती, मध्य प्रदेश, मुस्लिम, कराची

इमेज स्रोत, Getty Images

उसने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ''मैं और मेरी दोस्त कराची में एक ही कंपनी में काम करते हैं. मैंने उससे पूछा था कि भारत से उसके लिए क्या गिफ़्ट लाऊं. उसने मुझसे किसी देवी की मूर्ति लाने को कहा था. इसलिए मैं उसके लिए देवी सरस्वती की मूर्ति ले जा रही हूं. मैंने यह हरदा (मध्य प्रदेश) के ही एक स्थानीय बाज़ार से खरीदी है.''

सरस्वती, देवी, हिंदू, भारत, पाकिस्तान, दोस्ती, मध्य प्रदेश, मुस्लिम, कराची

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान और हिंदुस्तान की ये दोनों लड़कियां न सिर्फ आपस में करीबी दोस्त हैं बल्कि इनके परिवारों में भी दोस्ताना रिश्ते हैं.

सरस्वती, देवी, हिंदू, भारत, पाकिस्तान, दोस्ती, मध्य प्रदेश, मुस्लिम, कराची

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तानी लड़की ने बताया, ''मैंने सरस्वती की मूर्ति इसलिए चुनी क्योंकि मुझे पता चला कि भारत में सरस्वती को ज्ञान और बु्द्धि की देवी माना जाता है. मेरी दोस्त को भी नई-नई जानकारियां जुटाने का शौक है. मुझे उम्मीद है कि उसे देवी का आशीर्वाद मिलेगा.''

उसने बताया कि उसकी मां भी पिछली बार हरदा (मध्य प्रदेश) आई थीं. वो अपने साथ भगवान गणेश की मूर्ति लेकर आई थीं और उसकी दोस्त को यह बहुत पसंद आया था.

पाकिस्तानी लड़की के मामा भी हरदा में ही रहते हैं. जब उन्हें पता चला कि उनकी भांजी सरस्वती की मूर्ति लेकर भारत आ रही है तो वह बहुत खुश हुए.

उन्होंने बताया,''मेरी भांजी ने मूर्ति खरीदने के लिए मुझे बाजार चलने को कहा. इस तरह की चीजें भारत और पाकिस्तान में साम्प्रदायिक सद्भाव बढ़ाएंगी. मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते भी सुधरेंगे.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)