सोशल- कैटरीना कैफ़ ने 'बिना हाथों' के कैसे लगाए पुशअप्स?

कटरीना कैफ

इमेज स्रोत, Instagram

इंस्टाग्राम पर अभनित्री कैटरीना कैफ़ बाकी सितारों के मुक़ाबले कुछ देरी से सक्रिय हुईं.

अप्रैल में इंस्टाग्राम पर बेपर्दा हुईं कटरीना अब इंस्टाग्राम पर जमकर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.

कटरीना कैफ़ ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कटरीना पुशअप करती हुई नज़र आ रही हैं.

कटरीना कैफ

इमेज स्रोत, KATRINA KAIF/INSTAGRAM

वीडियो के शुरुआती हिस्से को देखकर कसरत से भागने वाले लोग इंस्पायर हो सकते हैं.

लेकिन पूरा वीडियो देखेंगे तो कटरीना कैफ़ का किया मज़ाक आपको हँसने की वजह दे चुका होगा.

कटरीना कैफ इस वीडियो में पहले दोनों हाथों से और फिर एक हाथ से पुशअप्स लगाती हैं.

कटरीना कैफ

इमेज स्रोत, Instagram

लेकिन कुछ देर बाद वो दोनों हाथों को पीछे करके पुशअप्स लगाती दिखती हैं.

दरअसल कटरीना एक तरह के झूले पर लेटी हुई थीं, जिसके एक सिरे पर फिटनेस एक्सपर्ट खड़े हुए थे.

जिसके चलते ही कटरीना पुशअप्स करती नज़र आ रही थीं.

इंस्टाग्राम

इमेज स्रोत, Instagram

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)