You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: सोशल मीडिया पर छाए हैं सितारों के बच्चे
भारत के लोग फ़िल्मी सितारों के लिए किस क़दर दीवाने हैं, बताने की ज़रूरत नहीं है. यह दीवानगी सितारों के लिए ही नहीं बल्कि उनके बच्चों के लिए भी है. स्टार किड्स का क्रेज़ जिस क़दर लोगों में बढ़ रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि आने वाला वक़्त इन्हीं का होगा.
इन बच्चों की शोहरत के गवाह हैं सोशल मीडिया पर इनकी वायरल होती तस्वीरें, उन्हें मिले लाइक्स और कॉमेंट्स. शाहरुख़ ख़ान ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने छोटे बेटे अबराम और पत्नी गौरी की तस्वीर शेयर की थी.
इंस्टाग्राम पर इस फ़ोटो को 4,99,981 और ट्विटर पर 26 हज़ार लाइक्स मिले हैं. अग़र कॉमेंट्स पर नज़र डालें तो शाहरुख़ ख़ान से ज़्यादा ज़िक्र अबराम के बारे में किया जा रहा था.
कुछ दिनों पहले साक्षी धोनी ने बेटी जीवा की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह पियानो बजाने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर को भी खूब पसंद किया गया था.
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हो या सैफ़ अली खान की बेटी सारा अली खान, सभी मीडिया और लोगों की नज़रों में रहते हैं. इंटरनेट पर भी ये स्टार किड्स ख़ूब लोकप्रिय हैं.
लेकिन क्या सितारे अपने बच्चों की ये तस्वीरें सिर्फ शौक से सार्वजनिक करते हैं या इसके पीछे कोई मकसद होता है? कुछ वक़्त पहले सलमान खान और सुहेल खान की भांजे आहिल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया में आई थी.
इस तस्वीर में सुहेल ने जो टीशर्ट पहन रखी है उस पर 'ट्यूबलाइट' लिखा हुआ जोकि उनकी अपकमिंग फ़िल्म का नाम है.
फ़िल्म 'दंगल' की रिलीज़ के पहले आमिर ख़ान ने अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की थी जिस पर लिखा था,''बापू, सेहत के लिए तू तो हानिकारक है.''
हालांकि कुछ सितारे अपने बच्चों को मीडिया की लाइम लाइट से दूर ही रखना चाहते हैं. जो भी, इससे तो इनकार नहीं किया जा सकता कि स्टार किड्स की फ़ैन फॉलोइंग अपने माता-पिता से कम नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)