सोशल: सरीना विलियम्स ने बच्चे के बारे में ट्विटर पर दी सफ़ाई

सरीना विलियम्स, वीनस विलियम्स, टेनिस, बच्चा

इमेज स्रोत, Getty Images

सरीना विलियम्स टेनिस की महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. कुछ वक्त पहले पता चला था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब तब अपने नाम किया जब वह 20 हफ़्ते की गर्भवती थीं.

इसके बाद फैंस के मन में उनके लिए इज़्जत और बढ़ गई. फिलहाल वह मां बनने वाली हैं और सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा कि उन्हें अपने होने वाले बच्चे का लिंग (सेक्स) पता है. अब सरीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में सफाई दी है.

सरीना विलियम्स, वीनस विलियम्स, टेनिस, बच्चा

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, अपनी बहन वीनस का मैच देखती सेरीना विलियम्स

सरीना के फैंस उनके होने वाले बच्चे को लेकर बहुत उत्साहित हैं और इससे जुड़ी हर डिटेल जानना चाहते हैं. लोगों की दिलचस्पी और बढ़ाने का काम किया उनकी बहन वीनस विलियम्स ने. वीनस ने बुधवार को फ्रेंच ओपन के एक मैच के बाद एक इंटरव्यू के दौरान होने वाले बच्चे को 'शी' (she) कहा.

इसके बाद सोशल मीडिया पर यह पूछा जाने लगा कि क्या सरीना को पहले से पता है कि उन्हें बेटा होने वाला है या बेटी? इसके बाद उन्होंने ने एक ट्वीट कर फैंस के सवालों को विराम देने की कोशिश की.

सरीना विलियम्स, वीनस विलियम्स, टेनिस, बच्चा

इमेज स्रोत, Twitter

उन्होंने ट्विटर पर लिखा,''आप सब की जानकारी के लिए बता दूं कि मुझे लगता है बच्चे का जन्म ही सबसे अच्छा सरप्राइज़ होता है. बेटा होगा या बेटी, यह जानने का इंतजार करना ही सबसे सुखद है. जो वीनस ने कहा मैं उसे साफ कर देना चाहती हूं. मैं अपनी बहनों से हमेशा होने वाले बच्चे को लेकर मज़ाक करती रहती हूं. जब भी उनसे कुछ चाहिए होता है तो मैं कहती हूं बेबी लिएन या बेबी इशा को यह चाहिए. मैं भाइयों के साथ नहीं बल्कि बहनों के साथ बड़ी हुई हूं इसलिए मुझे 'ही' के बजाय 'शी' कहने की आदत है.''

सरीना विलियम्स, वीनस विलियम्स, टेनिस, बच्चा

इमेज स्रोत, Twitter

इस ट्वीट पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. जॉन मैकलम ने लिखा,''जब मेरा पहला बेटा हुआ तो तुरंत किसी ने पूछा, लड़का है या लड़की. मैंने जवाब दिया, यह एक व्यक्ति है.''

सरीना विलियम्स, वीनस विलियम्स, टेनिस, बच्चा

इमेज स्रोत, Twitter

एंडी ने लिखा,''चाहे यह लड़का हो लड़की, इतना पक्के तौर पर कह सकती हूं कि यह सबसे क्यूट बच्चा होगा. लोगों को बस ड्रामा पसंद है, उनकी मत सुनिए.''

सरीना विलियम्स, वीनस विलियम्स, टेनिस, बच्चा

इमेज स्रोत, Twitter

जामिल ने कहा,''सरीना हमेशा जीतती हैं, सोशल मीडिया पर भी. वह क्वीन हैं.'' खालिदा ने कहा,''आप बेहतरीन हैं. आराम कीजिए, फिर वापस आइए और ढेर सारे रिकॉर्ड तोड़िए.''

सरीना विलियम्स, वीनस विलियम्स, टेनिस, बच्चा

इमेज स्रोत, Twitter

सीजे नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा,''आपकी बेटी के लिए इशा नाम ठीक रहेगा. मैं भविष्य में इशा के लिए चियर करना चाहूंगा.''

सरीना विलियम्स, वीनस विलियम्स, टेनिस, बच्चा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पति एलेक्सिस के साथ सरीना विलियम्स

सरीना ने रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस से शादी की है. वैसे आपको बता दें कि भारत में जन्म से पहले लिंग परीक्षण भले ही कानून अपराध है लेकिन अमरीका सहित दुनिया के कई देशों में ऐसा नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)