सोशल: मोरनी मोर से,'चुपके से किसी रोज़ रोने के लिए आ'

इमेज स्रोत, Sumer Singh Rathore
राजस्थान हाईकोर्ट के जज महेश चंद्र शर्मा के एक बयान पर सोशल मीडिया में ख़ूब चर्चा हो रही है.
भारतीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक महेश शर्मा ने कहा है कि मोर इसलिए राष्ट्रीय पक्षी है क्योंकि वो सेक्स नहीं करता है और मोरनी उसके आंसू पीकर ही गर्भवती हो जाती है.
इस बयान पर सोशल मीडिया पर ख़ूब चटखारे लिए जा रहे हैं. कुछ लोगों ने जहां जस्टिस महेश चंद्र शर्मा पर निशाना साधा वहीं ज़्यादातर ने इस पर व्यंग्य किए.
पढ़िए चुनिंदा ट्वीट्स.

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twiiter

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter
पत्रकार राना अय्यूब ने ट्वीट किया, "दुनिया आज भारतीय न्याय व्यवस्था की दुर्दशा पर हंस रही होगी. क्या इन चीयरलीडर्स को एहसास है कि हम कहां जा रहे हैं?"
आरओएफ़एल मारवाड़ी नाम के अकाउंट से लिखा गया, "मोर सेक्स नहीं करता है वो अपने बच्चे प्ले स्टोर से डाउनलोड करता है."

इमेज स्रोत, Twitter
राहुल सांकृ्त्यायन ने ट्वीट किया, "माना कि मोहब्बत का छुपाना है मोहब्बत, चुपके से किसी रोज़ रोने के लिए आ.... (मोरनी मोर से)"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








