You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'राजनीति में आने की तैयारी में हैं तमिल सुपरस्टार रजनीकांत'
सोशल मीडिया पर तमिल सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत के राजनीति में आने की ख़बर पर चर्चा हो रही है.
ख़बर है कि करीब 8 साल बाद सोमवार को रजनीकांत अपने फ़ैंस से रूबरू हुए और राजनीति पर किए गए कुछ सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का फ़ैसला ईश्वर पर छोड़ रखा है. वो चाहेंगे तो मैं राजनीति में आउंगा और अगर मैं राजनीति में आया तो दागदार लोगों को मैं अपने पास फटकने नहीं दूंगा.
इस ख़बर के सोशल मीडिया में आने के कुछ ही देर बाद #Rajnikanth ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
@SixthProphet नाम के हैंडल ने इस ख़बर के जवाब में यह फ़ोटो शेयर की और साथ में लिखा, "रजनीकांत: मैं राजनीति में आया, तो ख़राब लोगों को मैं अपने इर्दगिर्द भी नहीं फ़टकने दूंगा. इसके जवाब में केजरीवाल ने दिया ये लुक."
ट्विटर पर @sumanthraman हैंडल से सुमंत रमन ने लिखा, "रजनीकांत ने कहा है कि 'अगर वे राजनीति में आए...'. तो क्या यह समझा जाए कि उन्होंने यह बयान सिर्फ़ यह मापने के लिए दिया है कि राजनीति में उनके लिए पानी की गहराई कितनी है?"
@feroz1988 हैंडल से ट्वीट करते हुए फ़िरोज़ अहमद ने पूछा, "#Rajnikanth सर, आपके ऊपर भी कौनो गॉड है का?"
@venkataramanSS हैंडल चलाने वाले वेंकटरमन ने इस ख़बर पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है, "लोग अफ़वाह उड़ा रहे हैं. रजनीकांत ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा. राजनीति पर उनके बयान को मोड़-तोड़ कर देखा जा रहा है."
सोशल मीडिया पर बहुत से लोग यह अंदाज़ा भी लगा रहे हैं कि रजनीकांत ऐसे बयान सिर्फ़ अपने प्रचार के लिए दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अप्रत्यक्ष तरीके से राजनीति में आने की बात रजनीकांत बीते 25 सालों से कर रहे हैं.
@Tamilvazhga_198 हैंडल के यूजर ने लिखा है कि इस किस्म की सभी ख़बरें हवा हैं, जो किसी आने वाली फ़िल्म के प्रचार के लिए इस्तेमाल की जाएगी. देखते रहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)