सोशल- 'वीवा ला फ़्रांस नहीं, वीवा ला रायता कहिए केजरीवाल जी'

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इमैनुअल मैक्रों को फ़्रांस का राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''इमैनुअल मैक्रों को जीत की बधाई. आपकी जीत प्रगतिशील विचार चाहने वालों के लिए प्रेरणा का काम करेगी. वीवा ला फ्रांस.''

इमेज स्रोत, Twitter
वीवा ला फ़्रांस एक टर्म है, जिसे फ़्रांसीसी नेता अपने भाषण के आखिर में कहते हैं. इसका मतलब होता है- फ़्रांस ज़िंदाबाद.
केजरीवाल ने ये ट्वीट ऐसे वक्त में किया है, जब आम आदमी पार्टी में घमासान मचा हुआ है.
दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किए कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आरोपों को ख़ारिज़ कर चुके हैं, हालाँकि केजरीवाल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूजर्स केजरीवाल को ट्रोल कर रहे हैं.
'केजरीवाल जी, ला ला रायता'
कविता ने केजरीवाल के वीवा ला फ़्रांस लिखने पर तंज किया, ''वीवा ला.....अरविंद केजरीवाल''

इमेज स्रोत, Twitter
@coolfunnytshirt हैंडल से लिखा गया, ''सर, डोनेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए नयापन और प्रगतिशील आइडिया की ज़रूरत है. रायता ला दिल्ली.''
नंदन ने लिखा, ''दिल्ली के प्रधानमंत्री ने फ़्रांस के नए राष्ट्रपति को बधाई दी....ईमानदारी का सर्टिफिकेट फ़्रांस के राष्ट्रपति को कब देंगे?''
@delhichatter ने ट्वीट किया, ''लगता है सर जी फ्रेंच सीख के वहां के लोगों को...बनाना चाहते हैं. ''

इमेज स्रोत, Twitter
ट्विटर हैंडल @bhaiya_gajodhar से लिखा गया, ''रिप्लाई तो आपको नेपाल का पीएम भी नहीं देता और बधाई फ्रांस के राष्ट्रपति को दे रहे हो.''














