You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'रन लुटाने, विकेट गंवाने में एक सी रही दिल्ली की स्पीड'
IPL-10 में मुंबई इंडियंस के 212 रनों का पीछा करते हुए शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स 66 पर सिमट गई.
दिल्ली की पूरी टीम 13.4 ओवर में ऑलआउट हो गई. हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए.
66 रनों में सिमटने वाली दिल्ली के खिलाफ 66 रनों की पारी खेलने वाले सिमंस 'मैन ऑफ द मैच' रहे. दिल्ली डेयरडेविल्स का आईपीएल में ये न्यूनतम स्कोर है.
दिल्ली की टीम के 146 रनों से हारने की सोशल मीडिया पर भी चर्चा रही. ज्यादातर लोगों ने दिल्ली की इस हार पर चुटकी ली.
क्रिकेट एक्सपर्स मोहनदास मेनन लिखते हैं, ''आज रात सिर्फ 'वेस्ट इंडियंस' ने मुंबई इंडियंस के लिए बैटिंग की.''
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, ''दिल्ली की टीम ने क्या कमाल का एंटी क्लाइमेक्स दिया. अब तक के टूर्नामेंट में मुंबई बेस्ट टीम है और लीड कर रही है.''
@iamKPurohit हैंडल ने ट्वीट किया, ''अभी अभी एक गाना शुरू किया है, ''ये दस साल आपके नाम.''
मैच में रोहित शर्मा ने एक कमाल की कैच ली. इस कैच की तारीफ करते हुए अजीत कुमार ने लिखा, ''ये प्लेन या पंछी नहीं, रोहित शर्मा की तस्वीर है. इतनी तेज डाइव लगाते हुए क्या कमाल की कैच पकड़ी है.''
देवेंद्र बिष्ट ने ट्वीट किया, ''रोहित शर्मा की कैच से लगा कि लोग अंबानी के लिए कितनी मेहनत करते हैं.''
@Deepaks451 ने लिखा, ''जिस गति से दिल्ली डेयरडेविल्स ने रन लुटाए उसी स्पीड से अपने विकेट लुटाए.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)