You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: ...और केजरीवाल ने भी दी भाजपा को बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा को दिल्ली के तीनों नगर निगमों में जीत की बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट के ज़रिेए कहा, "मैं भाजपा को तीनों निगमों में जीत की बधाई देता हूं. मेरी सरकार एमसीडी के साथ मिलकर दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करेगी."
बुधवार सुबह आठ बजे काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही भाजपा के पक्ष में रुझान आने लगे थे, लेकिन नतीजे बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत के रूप में सामने आएंगे, ऐसा कम ही लोगों को अंदाज़ा था.
हालांकि, शुरुआती रुझान सामने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने आप और भाजपा की नोंकझोंक को लेकर चटखारे लेना शुरू कर दिया था.
आशुतोष ने लिखा है, ''वैकल्पिक राजनीति जीत सकती है लेकिन नकारात्मक राजनीति नहीं.''
अपूर्व ने ट्वीट किया, ''आम आदमी पार्टी के पास पार्षदों से ज़्यादा विधायक होंगे, राजनीति बदल रही है.''
आनंद ने लिखा है, ''दिल्ली नगर निगम में राहुल गांधी के शानदार प्रदर्शन से कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ़.''
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 67 सीटें जीतकर सभी को हैरानी में डाल दिया था.
कुछ लोग नगर निगम चुनावों की तुलना उन नतीजों से भी कर रहे हैं.
अंशिका ने लिखा, ''दिल्ली में चली केजरीवाल की लहर, अपने आप को ले डूबी.''
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने इस हार के लिए ईवीएम को ज़िम्मेदार ठहराया है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ''बीजेपी ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल ईवीएम पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है.''
उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने ईवीएम पर सिर्फ रिसर्च नहीं की बल्कि इनके नेता जीबीएल नरसिंहाराव व आडवाणी जी ने किताब भी लिखी, इनके नेता सुप्रीम कोर्ट भी गए थे.''
सिसोदिया ने कहा, ''ईवीएम टेम्परिंग देश के लोकतंत्र की ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसका शुरू में मज़ाक उड़ सकता है। लेकिन मज़ाक के डर से हम सच बोलना नहीं छोड़ सकते.''
प्रणय तिवारी ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें केजरीवाल काग़ज़ जला रहे हैं. प्रणय ने लिखा है, ''केजरीवाल दिल्लीवालों का ईमानदारी का सर्टिफ़िकेट जलाते हुए.''
चुनावों से पहले नगर निगम कर्मियों ने वक़्त पर वेतन ना मिलने के कारण काम करना बंद कर दिया था और कूड़ा सड़कों पर फेंका गया.
तब आम आदमी पार्टी ने कहा था कि इसके लिए भाजपा ज़िम्मेदार हैं क्योंकि निगम पर उसका कब्ज़ा है.
इसी पर मनोज ने लिखा है, ''कूड़ा भाजपा ने किया और झाड़ू आप पर चल गई.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)