You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'भ्रष्टाचार छिपाने के लिए मोदी को बनाया चेहरा'
एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए हैं.
शुक्रवार को ट्वीट कर केजरीवाल ने कहा कि भाजपा दिल्ली में तीन नगर निगमों में किए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पीएम मोदी को चुनाव का चेहरा बना रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा की यह रणनीति एमसीडी चुनाव में काम नहीं आएगी.
राष्ट्रीय राजधानी में तीन नगर निगमों पर बीजेपी का बीते 10 सालों से कब्जा है. इन निगमों के लिए 23 अप्रैल को 272 सीटों पर मतदान होना है.
शुक्रवार शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा और उम्मीदवार सार्वजनिक जगहों पर चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे.
दिल्ली के निगम चुनावों को आम आदमी पार्टी के लिए 'नाक का सवाल' माना जा रहा है.
दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया की समस्या के लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को वोट दिया तो अगले पांच साल कूड़ा, मच्छर ऐसे ही रहेंगे. कल अगर आपके घर डेंगू हो जाए, तो आप ख़ुद उसके ज़िम्मेदार होंगे, क्योंकि आपने भाजपा को वोट दिया.
केजरीवाल ने कहा, "मोदी जी कैसे सुधारेंगे एमसीडी. एमसीडी मोदी जी तो देखेंगे नहीं, बल्कि विजेंद्र गुप्ता जैसे बाकी भाजपा नेता ही इसका नेतृत्व करेंगे. ऐसे में यह समझना ज़रूरी है कि कैसे बीते 10 सालों में भाजपा ने एमसीडी को धूल में मिला दिया है."
भाजपा दिल्ली के आधिकारिक हैंडल @BJP4Delhi ने भी केजरीवाल के ट्वीट्स के कुछ देर बाद एक पोस्ट किया. इसमें लिखा गया, "सभी वर्ग एवं समाज के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं. भाजपा नगर निगम का चुनाव सकारात्मक प्रचार के साथ लड़ रही है, हम विकास में विश्वास रखते हैं."
सोशल मीडिया पर केजरीवाल के इन ट्वीट्स को लोगों की तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है.
@coolfunnytshirt हैंडल से ट्वीट किया गया कि ''केजरीवाल साहब यह आम जनता से गुज़ारिश है या फिर धमकी है?''
@prrabhakarsingh ने लिखा, "अभी भी अपनी हालत के ज़िम्मेदार दिल्ली वाले ही हैं, जो उन्होंने आप को वोट दिया."
@Nesenag हैंडल से ट्वीट किया गया, "दिल्ली में बिजली कटौती की ज़िम्मेदारी भाजपा और कांग्रेस की है. और बिजली के दाम कम करवाने का श्रेय आम आदमी पार्टी को. यह सही है."
@virendersahwag हैंडल से ट्वीट किया गया, "डेंगू से डर नहीं लगता साहब, केजरीवाल से लगता है!!"
@onlytg_gt हैंडल से तुषार ने कहा, "केजरीवाल जी आप फतवा ही निकाल दो. ये ही बाकी है."
इस बार के दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक करोड़ 32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो कर शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगा और मतगणना 26 अप्रैल को होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)