You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल- 'मैदान कोहली का और गूंज धोनी-धोनी की'
आईपीएल के दसवें सीज़न में अब तक फीके नज़र आ रहे महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पुराने तेवरों के झलक देकर अपने फैन्स को खुश होने का मौका दे दिया.
धोनी ने 28 रनों की पारी के दौरान तीन चौके लगाए. युजवेंद्र चाहल की गेंद पर करारा प्रहार किया और लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुँचा दिया. ये आईपीएल के इस सीज़न के सबसे लंबे छक्कों में से था.
धोनी के इस छक्के का असर स्टेडियम में तो दिखा ही, सोशल मीडिया में भी लोग धोनी पर चुहलबाज़ी करने लगे.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने ट्वीट किया, "मैंने अपनी खिड़की पर ज़ोर की आवाज़ सुनी. क्या वो बैंगलुरू में धोनी की छक्के के लिए उड़ाई गई गेंद थी."
@FraziCricketer हैंडल ने ट्वीट किया, "धोनी का ये छक्का कितना लंबा था, इसकी पैमाइश तो हेलिकॉप्टर से ही की जा सकती है."
एक यूजर ने ट्वीट किया, "इस छक्के के लिए धोनी को 12 रन मिलने चाहिए."
@Sarcastic Dude हैंडल से ट्वीट किया गया, "धोनी ने गेंद और अपने आलोचक दोनों को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया."
अर्जुन अशोक ने लिखा, "अच्छा हुआ ये ओवर की आख़िरी गेंद थी, उन्हें एमजी रोड से गेंद लाने का टाइम मिल जाएगा."
आयुश शर्मा ने लिखा, "धोनी के इस बेहतरीन छक्के की गूंज तो असल में गोयनका को ही सुनाई दी होगी."
@Cricketracker हैंडल ने लिखा, "ये है माही की ताक़त..घरेलू मैदान कोहली का और गूंज धोनी-धोनी की."
ज़बरदस्त स्टंपिंग
इसी मैच में धोनी ने इमरान ताहिर की गेंद पर एबी डीविलियर्स को स्टंप भी किया.
कृष ने ट्वीट किया, "डीविलियर्स का विकेट लेने के बाद ताहिर ने दर्शकों की तरफ़ नहीं देखा, बल्कि धोनी की तरफ भागे. क्योंकि वो जानते हैं कि लोग किसको देख रहे हैं."
समीर अलाना ने लिखा, "आप डीविलियर्स को सुपरमैन कहते हैं, अब धोनी को क्या कहेंगे?"
धोनी की पारी यूँ तो बहुत लंबी नहीं थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के ख़िलाफ उन्होंने कुल जमा 25 गेंदें खेली और शेन वाटसन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 28 रन बनाए.
लेकिन जो बात ख़ास थी वो इस पारी में उनके तेवर. अब तक 12, 5, 11 और 5 रन बनाकर आलोचकों के निशाने पर आए धोनी के प्रशंसकों को माही की तारीफ़ों के कसीदे पढ़ने का मौका मिल गया.
ये मैच पुणे ने 27 रन से जीता.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)