You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: जब फ़ैन्स ने कहा धोनी आपके मज़दूर नहीं हैं
आईपीएल-10 में गुरुवार रात पुणे में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को हराने में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान स्टीव स्मिथ का बड़ा योगदान रहा.
लेकिन टीम की जीत से खुश आरपीजी इंटरप्राइसेज़ के प्रमुख हर्ष गोयंका के एक ट्वीट ने मेहंद्र सिंह धोनी के फ़ैन्स को नाराज़ कर दिया.
हर्ष गोयंका राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम के मालिक संजीव गोयंका के भाई हैं.
उन्होंने मुकाबले के बाद ट्वीट किया जिसमें लिखा था, ''स्मिथ ने साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है, धोनी भी उनके सामने फीके पड़ गए. सही में एक कप्तान की पारी, उन्हें कप्तान बनाना अच्छा कदम था.''
राइज़िंग पुणे सुपरजायंट ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था जिसमें स्मिथ ने 84 और अजिंक्य रहाणे ने 60 रनों की पारी खेली.
लेकिन हर्ष गोयंका के ट्वीट से नाराज़ धोनी के फ़ैन्स के ट्वीट की बरसात होने लगी.
आईपीएल 10 की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही धोनी को कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया था.
पिछले सभी 9 सीज़न से धोनी आईपीएल में कप्तान की भूमिका में रहे थे. इसी साल जनवरी में धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 की भी कप्तानी छोड़ दी थी.
@Sir Jadeja ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा है,'' क्या एमएस धोनी अगले मैच में स्टीव स्मिथ से ज़्यादा रन बनाएंगे तो आप उन्हें फिर से कप्तान बना देंगे? आप बिना किसी का अपमान किए भी तारीफ़ कर सकते हैं. बेहतर होगा कि सीख लें.''
@vamsikaka के ट्विटर हैंडल से वामसी काका ने लिखा ,'' आपके सपनों में...कोई बल्लेबाज़ धोनी को फीका नहीं कर सकता. उन्हें अपनी टीम से बाहर करके देखिए और फिर प्रशंसक गिनिए.. आपको सच्चाई पता चल जाएगी.''
@GlobalHindu2020 ने लिखा है ,'' आईपीएल टीम आपकी फ़ैक्ट्री नहीं है और एमएस धोनी आपके मज़दूर नहीं हैं. सच्चाई तो ये है कि ये आपकी अच्छी किस्मत है कि वो आपकी टीम में हैं.''
विक्रम केलकर के ट्विटर हैंडल से लिखा गया था , '' सर, किसी और को खेलने का मौका देने के लिए बड़ा दिल चाहिए...धोनी स्टार हैं..और रहेंगे...ग़लत शब्द...बिल्कुल ग़लत शब्द.''
ट्विटर पर खूब नाराज़गी झेलने के बाद हर्ष गोयंका ने यू टर्न लिया और दोबारा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा , '' मैं आपकी बात से सहमत हूं, धोनी एक स्टार हैं. उन्होंने भारत को शिखर तक पहुंचाया है. पूरा देश जिसमें मैं भी शामिल हूं, उन्हें एक हीरो मानता है .''
हालांकि यू टर्न लेने के बाद भी हर्ष गोयंका की ट्विटर पर खिंचाई हुई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)