You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: आईपीएल में पुणे टीम की कप्तानी धोनी से लेने पर लोग नाराज़.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी से हटा दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टीम की कप्तानी अब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई है.
इस ख़बर के आते है लाखों भारतीयों के चहेते धोनी का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और मिनटों में यह टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया.
कई लोगों ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को टैग करते हुए लिखा कि उन्हें धोनी को कप्तानी से हटाना पसंद नहीं आया.
अजय कवहाले पाटिल ने लिखा, "पुणे सुपरजाइंट्स के चयनकर्ताओं के लिए दो मिनट का मौन. आपको आज लाखों लोगों की घृणा मिलेगी."
श्वेता हरानी ने लिखा, "अगर आपको धोनी की अहमियत का पता नहीं तो आप इस लायक ही नहीं कि वो आपकी तरफ रहे. चेन्नई सुपरकिंग्स को उन्हें अपनी टीम में वापस लेने में ख़ुशी होगी."
पारुल मेश्राम ने लिखा, "आपकी टीम को जो भी समर्थन मिलता था, उसे अब खो देंगे."
टीम एमएस धोनी ने लिखा, "धोनी की कप्तानी का कोई दूसरा विकल्प है ही नहीं. मुझे आश्चर्य है कि आपने क्या सोचकर एक सफल कप्तान को पद से हटा दिया."
ब्लीड धोनिज़्म नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, "जहां दूसरी टीमें धोनी जैसे कप्तान के लिए तड़प रहे हैं, पुणे की टीम ने उन्हें हटा दिया."
शिबू ने लिखा, "मैं पुणे टीम का समर्थन केवल इसीलिए करता हूं क्योंकि उस टीम में धोनी हैं."
ज़ुबैर मिर्ज़ा ने लिखा, "धोनी को कप्तानी से हटाना वैसा ही है, जैसे कि अरिजीत को गाने से हटाया जाना और भारत को विश्व मानचित्र से ही हटाना."
पीयूष चावला ने लिखा, "एक बात तो तय है कि इस बार पुणे आईपीएल नहीं जीतेगी."
द वीवीआईपी नाम के एक ट्विटर हैंडल ने तो इतना तक लिखा कि धोनी का अपमान करने के लिए टीम का बहिष्कार करना चाहिए और इसके लिए आंदोलन चलाना चाहिए.
शाहनवाज़ का कहना है, "पुणे ने ग़लत फ़ैसला लिया है. उन्हें धोनी के साथ आगे बढ़ना चाहिए था. उन्हें जीतने का अनुभव है जो स्मिथ को नहीं है."
विट्रीवेल मुरुगन ने लिखा, "स्टीवन स्मिथ टीम के लिए बिल्कुल सही चुनाव हैं. लेकिन मैं धोनी को मिस करूंगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)