You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'मोदीजी भारत मां के बच्चों पर हमलों पर भी बोलिए'
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. लालू ने प्रधानमंत्री मोदी के एक ट्वीट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आपको वक़्त मिले तो देश में मारे जा रहे लोगों के बारे में भी कुछ बोल दीजिएगा.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीडन में हुए हमले को लेकर ट्वीट किया था. लालू ने इसी ट्वीट पर तंज कसते हुए पीएम पर हमला बोला है.
ट्वीट में लालू ने लिखा, "अगर आपको कभी थोड़ा समय मिल जाए तो आपकी नाक के नीचे दक्षिणपंथी गुंडे 'भारत मां' के निर्दोष बच्चों पर जो हमले कर रहे हैं उनके बारे में भी कुछ कहिए."
इससे पहले, शनिवार को मोदी ने ट्वीट कर स्टॉकहोम में हुए चरमपंथी हमले की निंदा की थी.
उन्होंने स्वीडन के प्रधानमंत्री को लिखा था कि उनकी संवेदनाएं मृतकों के साथ हैं और वो हमले के घायल लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे.
ऐसा नहीं है कि मोदी के ट्वीट को केवल लालू यादव ने नापसंद किया. कई और लोग हैं जिन्होंने मोदी के इस ट्वीट पर उन्हें भारत में हो रहे हमलों की याद दिलाई.
मोदी के अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया था, "स्टॉकहोम में हुए चरमपंथी हमले में मारे गए लोगों के लिए मुझे दुख है. हम स्वीडन के लोगों के साथ हैं. हमें चरमपंथ के ख़िलाफ़ एकजुट होना चाहिए."
उनके इस ट्वीट पर सलिल त्रिपाठी ने लिखा, "अलवर के बारे में क्या सोचती हैं आप?"
पाल इंदर ने लिखा, "अलवर की घटना के बाद आपको इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. शर्म आनी चाहिए आपकी सरकार को."
मिस्टर एच ने लिखा, "अलवर की भी निंदा कर लीजिए, ये तो इंडिया में ही है."
मोहम्मद ओबेदुल्लाह ने लिखा, "सभी हमलों की मोदी और प्रधानमंत्री का कार्यालय निंदा करता है, लेकिन भारत में पागल जो कर रहे हैं उन हमलों की नहीं."
ताहिर ने लिखा, "अजीब बात है, मोदी को धर्म के नाम पर अपने देश में मरने वाले लोगों की चिंता नहीं है, उन्हें स्वीडन में मारे जाने वालों की चिंता है."
वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, "सर, आप जिस नए भारत की बात करते हैं उसमें इंसानों को जानवर के लिए मारा जा रहा है. क्या आप गो-आतंकियों की निंदा कर पाएंगे. सेलेक्टिव मत बनिए."
किदुवा नाम के एक ट्विटर हैंडलर ने मोदी के ट्वीट की निंदा करते हुए लिखा है, ''कुछ जिहादियों ने गाय ले जाते एक ग़रीब को मारा डाला. यह वाकया अलवर द जेनेरियो मेक्सिको में हुआ है. प्लीज निंदा कीजिए.''
इस ट्वीट में व्यंग्य के तौर पर अलवर को मेक्सिको में बताया गया है और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इसकी भी निंदा कीजिए.
संजय गुप्ता ने लिखा, "हम लोग कुछ साल पहले इंडिया में रहते थे, जब से मोदी जी और योगी जी आए तब से लगा कि हम भारत मे रह रहे हैं."
शशिकुमार संबंदम ने लिखा, "देश दुनिया की घटनाओं पर आपकी दिलचस्पी का मैं सम्मान करता हूं, लेकिन दिल्ली में बीते कई दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, उनका क्या?"
मनोज पाढ़ियार और मुकेश कुसुम त्यागी ने लिखा है, "सर, आतंकवाद के ख़िलाफ़ आप विश्व का नेतृत्व करें... हम आपके साथ हैं."