You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'मोदी ने अच्छे दिन बीजेपी के लिए कहे थे, जनता के लिए नहीं'
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को सामने आए. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है.
बीजेपी की इस जीत का श्रेय समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं.
मोदी के नेतृत्व में लड़े गए इस चुनाव में बीजेपी मुस्लिम बहुल इलाकों में भी सीटें जीतने में सफल रही.
इस जीत के चर्चे न सिर्फ़ भारत में हैं, बल्कि पाकिस्तान में भी हैं. जानिए, मोदी की बीजेपी के यूपी, उत्तराखंड में भारी बहुमत से जीतने पर पाकिस्तान में लोग क्या बोल रहे हैं.
पढ़िए सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या लिखा?
सोहेल इक़बाल ने फ़ेसबुक पर लिखा, ''यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत से साफ है कि भारत में वोट पाकिस्तान विरोधी और कट्टरवादियों के पक्ष में डाले गए.''
अफज़ल ने ट्वीट किया, ''बीजेपी का एंटी पाकिस्तान अभियान आपदा की तरफ बढ़ रहा है. पीएम मोदी साहेब भारत को हिंदू कट्टरवादियों और दक्षिण एशिया को अस्थिरता की तरफ ले जा रहे हैं.''
मलेशिया में रह रहे मोहम्मद ज़ाहिद फेसबुक पर लिखते हैं, ''इस जीत से साफ है कि मोदी ने जो अच्छे दिन की बात की थी, वो अपने लिए और बीजेपी के संदर्भ में की थी न कि जनता के अच्छे दिन. बीजेपी की जीत ऐसी है जैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया हो. सबको मालूम है कि ये अजीब साउंड करता है.''
विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान हर बार भारत से पराजित हुआ है.
अली ने ट्वीट किया, ''इसमें कोई शक नहीं है कि मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री भी होंगे.''
आलम ट्विटर पर लिखते हैं, ''मोदी हर चुनाव पाकिस्तान विरोधी बयान देकर जीतते हैं और आप भारत को पाकिस्तान में दखल देने के लिए जिम्मेदार भी नहीं मान सकते.''
@Karachi_Post हैंडल से लिखा गया, ''पाकिस्तान में बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि यूपी की मुस्लिम आबादी मोदी के ख़िलाफ वोट करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.''
नोमी लिखती हैं, ''शक्तिशाली सरकार बनने पर भारत को पाकिस्तान की तरफ से शुभकामनाएं.''
सना लिखती हैं, ''आप मोदी को पसंद करें या न करें लेकिन वो भारत के लिए उम्मीद की किरण हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)