You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सुषमा स्वराज पर उनके पति स्वराज कौशल का दिलचस्प जवाब
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से लोग ट्विटर पर उनकी पत्नी के बारे में हालचाल लेते रहते हैं. स्वराज भी लोगों की जिज्ञासाओं का मज़ाकिया लहजे में जवाब देने से नहीं चूकते हैं.
14 फ़रवरी को स्वराज कौशल से एक ट्विटर यूजर ने पूछा था, ''सर, आप मेरे लिए आदरणीय हैं. मेरी एक जिज्ञासा है कि सब कुछ ठीक है न? सुषमा स्वराज मैम आज ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं. उम्मीद है सब ठीक होगा.''
इसके जवाब में स्वराज कौशल ने कहा, ''यदि वह ट्वीट नहीं कर रही हैं तो इसका मतलब है कि सब कुछ ठीक है.'' स्वराज कौशल के इस ट्वीट को लेकर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी. लोगों ने स्वराज से उनकी पत्नी सुषमा की खूब तारीफ़ की. कई लोगों ने उनसे कहा कि सुषमा अब तक की सबसे बेहतरीन विदेश मंत्री हैं.
स्वराज कौशल की प्रतिक्रिया के बाद लक्ष्य आडवाणी ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में कहा, ''जवाब देने के लिए बहुत शुक्रिया सर. उम्मीद है कि मेरी सुपर मॉम सुषमा भी बढ़िया होंगी. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन पर हमेशा कृपा बनी रहे.''
सुपर मॉम ट्वीट के जवाब में स्वराज कौशल ने पांच मार्च को ट्वीट किया, ''आपकी सुपर मॉम सुषमा स्वराज और मैं (सुपर डैड नहीं) दोनों बढ़िया हैं. शुक्रिया.'' इस पर आशीष नाम के एक ट्वीटर यूजर ने कहा कि एक सुपर और दूसरा नॉट सुपर बढ़िया संतुलन है.
रमेश नाम के एक ट्विटर यूजर ने पूछ दिया कि आप दोनों ने क्या प्रेम विवाह किया था? इसके जवाब में स्वराज कौशल ने कहा कि दोनों (लव और अरेंज मैरिज) की वारंटी कितने दिनों की है? एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि सुषमा से आख़िरी मुलाक़ात आपकी कब हुई? इस पर स्वराज कौशल ने कहा कि क्या आप आरटीआई एक्टिविस्ट हैं? लोगों ने स्वराज कौशल के 'सेंस ऑफ ह्यूमर' की भी जमकर तारीफ की.
इससे पहले एक ट्विटर यूजर ने स्वराज कौशल से पूछा था कि आप अपनी पत्नी सुषमा स्वराज को क्यों ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं? इसके जवाब में स्वराज कौशल ने कहा था, ''क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हूं.''