You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'मोदी की रैली देखने के लिए आउट हुए कोहली'
बैंगलुरु में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है.
कप्तान विराट कोहली 25 मिनट ही मैदान में टिक पाए. कोहली 12 रन बनाकर लॉयन की गेंद पर आउट हो गए.
विकेट की तरफ आती गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश करते हुए कोहली एलबीडबल्यू हो गए. कोहली के इतनी जल्दी पवेलियन लौटने की चर्चा सोशल मीडिया पर भी है.
पढ़िए किसने क्या लिखा?
सैय्यद हुसैन लिखते हैं, ''कभी-कभी छोड़ना भारी पड़ जाता है, फिर चाहे आप विराट कोहली ही क्यों न हों.''
अभि तिवारी लिखते हैं, ''कोहली भाई, मोदी जी की रैली देखने की इतनी जल्दी क्या थी. बाद में देख लेते.''
प्रणव पांडे ने फेसबुक पर लिखा, ''विराट कोहली आजकल भूल गए हैं कि किंग कोहली हैं न कि गॉड कोहली. बिना बल्ला चलाए बॉल अपने आप उनके बैट में नहीं लगेगी.''
@NeelaVodka ने ट्वीट किया, ''भगवान के लिए कोहली प्रीतमपुरा वालों की तरह मत बनो. तुम दुनिया के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी हो. जरा इस तरह बिहेव भी करो.''
श्वेता रॉय लिखती हैं, ''ये पहली बार है कि मैं विराट कोहली को इतने अजीब तरह से आउट होते देख रही हूं.''
पूनमवाला चांद ने ट्वीट किया, ''कोहली ने विकेट कीपर के लिए बॉल छोड़ दी थी. लेकिन बीच में स्टंप्स आ गए.''
पीयूष कोइराला ने ट्विटर पर लिखा, ''कोहली सिर्फ 88 रन से शतक से चूके.'' @Rishi_Muni हैंडल ने लिखा, ''कोहली अभी होली के मूड में हैं.''
सहवाग के पैरोडी अकाउंट @VirenderSehweg से लिखा गया, ''बीती तीन पारियों में कोहली ने सेंचुरी नहीं बनाई है. नफरत करने वाले मानेंगे नहीं, पर इससे साबित होता है कि कोहली रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते.''