You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशलः मोदी को पता है 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा'
2015 में एसएस राजामौली की फ़िल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. हालांकि दर्शकों को फ़िल्म में बाहुबली के किरदार के प्रति सहानुभूति होती है, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी चुनाव में बाहुबली को मारनेवाले किरदार कटप्पा की तारीफ़ की है.
मोदी ने मऊ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''एक चलचित्र आया था 'बाहुबली'. अब बाहुबली सिनेमा में तो ज़रा अच्छे लगते हैं. थोड़े समय उनमें दम भी दिखता है, लेकिन कहते हैं कि बाहुबली फ़िल्म में एक कट्टप करके पात्र था कट्टप. बाहुबली का सबकुछ उसने तबाह कर दिया था.''
मोदी ने सोमवार को कहा था कि बीजेपी यूपी की सत्ता में आती है तो सभी अपराधियों से कटप्पा की तर्ज़ पर निपटेगी. इस फ़िल्म के आख़िर में कटप्पा ने बाहुबली की हत्या कर दी थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि 11 मार्च को जब चुनावी नतीजे आएंगे तो बाहुबलियों के लिए मुश्किल होने वाली है. उन्होंने कहा कि जो बाहुबली जेल जाते हुए मुस्कुराते हैं उनके दिन अब लदने वाले हैं.
मोदी की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं. रेडिट पर एक यूजर ने पूछा है, ''आपको पता है कि फ़िल्म में बाहुबली एक सकारात्मक किरदार था. आपको लगता है कि अखिलेश का शासनकाल बाहुबली की तरह है? प्रधानमंत्री जी ने अखिलेश के शासनकाल को अच्छा बता दिया है.''
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि मोदी जी ने बाहुबली2 का प्रमोशन अजीब तरीके शुरू कर दिया है. आयशा मिनहाज़ नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ''मतलब मोदी जी कह रहे हैं कि बीजेपी अपराधियों का साथ देगी? चलो, देर से ही सही.''
ट्विटर पर अमन शर्मा ने लिखा है, ''मोदी जी ने कटप्पा को कट्टप कहा. उन्होंने यह भी कहा कि सारे बाहुबलियों को ख़त्म करेंगे. हालांकि हमलोग अभी तक नहीं जानते कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)