You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गुरमेहर मामला: जावेद अख़्तर ने किया सहवाग का अपमान?
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर सोशल मीडिया पर जारी बवाल में अब कई बड़े-बड़े नाम कूद गए हैं.
वीरेंद्र सहवाग के बाद रणदीप हुड्डा और अब पहलवान योगेश्वर दत्त. इन सभी को निशाने पर ले रहे हैं लेखक और गीतकार जावेद अख़्तर.
लेकिन इस लड़ाई में अब मर्यादाएं लांघी जानी लगी हैं. सेंस ऑफ़ ह्यूमर से बात आगे बढ़कर एक-दूसरे पर सीधा हमला करने तक आ पहुंची है.
जावेद अख़्तर ने गुरमेहर के बचाव में हमला बोलते हुए 'बमुश्किल पढ़ा-लिखा खिलाड़ी' और ट्रोल करने वाले 'रेसलर' जैसे तंज़ कस दिए हैं.
ऐसा लग रहा है कि उनका इशारा वीरेंद्र सहवाग और योगेश्वर दत्त की ओर है.
दरअसल, बवाल मचा था गुरमेहर की उस तस्वीर पर जिसमें वो एक प्लेकार्ड लिए खड़ी हैं. इस पर अंग्रेज़ी में लिखा है, ''पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, बल्कि जंग ने मारा है.''
दरअसल, ये यूट्यूब पर वायरल हुए उस वीडियो का हिस्सा है, जिसमें गुरमेहर ने बिना कुछ बोले अपनी कहानी बताई थी.
इसके बाद पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने एक प्लेकार्ड लेकर तस्वीर डाली जिस पर लिखा था, ''मैंने दो तिहरे शतक नहीं लगाए, बल्कि मेरे बल्ले ने ऐसा किया.''
दूसरी ओर योगेश्वर दत्त ने एक वायरल पोस्ट अपने टि्वटर हैंडल से डाली जिसमें गुरमेहर के अलावा हिटलर, ओसामा बिन लादेन और काले हिरण की तस्वीर है.
इसमें हिटलर की तस्वीर पर लिखा है, ''मैंने लोगों को नहीं मारा, ज़हरीली गैस ने मारा.'' ओसामा की तस्वीर पर लिखा है, ''मैंने लोगों को नहीं मारा, बम ने मारा है.'' और हिरण के साथ लिखा है, ''भाई ने मुझे नहीं मारा, बल्कि मैं तो गोली लगने से मर गया.''
इसके बाद जावेद अख़्तर ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, ''मुझे उसके (गुरमेहर) बारे में तो नहीं पता, लेकिन ये ज़रूर पता है कि आपके दिमाग में कौन ज़हर भर रहा है.''
रिजिजू ने कहा था कि गुरमेहर के दिमाग में आख़िर कौन ज़हर भर रहा है.
इसके साथ-साथ अख़्तर ने एक और ट्वीट किया जिसमें संभवत उनका इशारा सहवाग और योगेश्वर की तरफ़ था.
इसमें उन्होंने लिखा है, ''अगर कोई बमुश्किल पढ़ा-लिखा खिलाड़ी और पहलवान शहीद की बेटी को ट्रोल करते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. लेकिन पढ़े-लिखे तबके को क्या हुआ है.''
जावेद के इस कमेंट पर पलटवार शुरू हो गया जिसकी एक बानगी ये रही.
महिला पहलवान बबीती फ़ौगाट ने कहा, ''मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारतमाता की जय बोल रही हूं। देशभक्ति किताबों से नहीं आती.''
ख़बर लिखे जाने तक सहवाग और योगेश्वर की तरफ़ से सोशल मीडिया पर जावेद अख़्तर को जवाब नहीं दिया है.
इस बीच गुरमेहर कौर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच साइबर यूनिट ने केस दर्ज कर लिया है.
दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.