You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भाजपा नेता बोले, यूपी में मायावती जीतेंगी
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जिस नेता और पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की है, उससे उनकी पार्टी को तकलीफ़ हो सकती है.
स्वामी ने बुधवार शाम टि्वटर पर लिखा, ''मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में मायावती ठीक वैसे ही जीतने में कामयाब रहेंगी, जैसे अमरीका में डोनल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की थी.''
जैसे ही उन्हें लोगों ने इस ट्वीट पर सवाल खड़े करने शुरू किए, उन्होंने फिर एक ट्वीट कर अपनी सफ़ाई पेश की.
दूसरे ट्वीट में स्वामी ने लिखा है, ''उत्तर प्रदेश चुनावों पर मेरे ट्वीट में मैं नमो कहना चाहता था. लेकिन लापरवाही में मायावती लिख दिया. गलती के लिए खेद है.''
लेकिन उनके पहले ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. प्रदीप ने लिखा, ''अगर आप अपनी पार्टी का सपोर्ट नहीं कर सकते, तो उसकी सदस्यता और राज्यसभा से इस्तीफ़ा दे दीजिए.''
जतिन ने लिखा, ''मैंने हमेशा आपका समर्थन किया और जब आपने भाजपा का हाथ थामा, तो कई अन्य भारतीयों की तरह खुश था, लेकिन इस बार आपने सारी हदें पार कर दीं.''
दिलचस्प बात है कि स्वामी ने पहले ट्वीट को गलती बताकर दूसरा ट्वीट तो किया, लेकिन ख़बर लिखे जाने तक मायावती को विजेता बताने वाला ट्वीट हटाया नहीं.
कुछ दिन पहले स्वामी ने बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक लाइव में कहा था कि भाजपा को विकास के अलावा हिंदुत्व के मुद्दे पर फ़ोकस बनाए रखना चाहिए.
उन्होंने कहा था, ''विकास तो नरसिम्हा राव ने भी किया था, लेकिन वो हार गए थे. विकास का मुद्दा अकेले कुछ नहीं कर सकता, हमने विकास भी किया है, लेकिन हिंदुत्व भी हमारा एजेंडा है."